Boycott Bollywood: रकुल प्रीत सिंह ने बायकॉट ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'एक्टर्स के साथ फिल्ममेकिंग चेन को करता है प्रभावित'
Boycott Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे.
![Boycott Bollywood: रकुल प्रीत सिंह ने बायकॉट ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'एक्टर्स के साथ फिल्ममेकिंग चेन को करता है प्रभावित' Rakul Preet Singh On Boycott Bollywood says it affects entire chain of filmmaking Boycott Bollywood: रकुल प्रीत सिंह ने बायकॉट ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'एक्टर्स के साथ फिल्ममेकिंग चेन को करता है प्रभावित'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/daea085dec03d9a1fbb100db199cb7ab1665628520222355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet Singh On Boycott Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. बीते कुछ समय से फिल्म के रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर उसे बायकॉट करने की मांग उठ जाती है. जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता है. ऐसे में फिल्म के रिलीज से पहले सेलेब्स किसी भी तरह का बयान देने से बचते हैं. बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर रकुल ने अपनी राय रखी है. उन्होंने हाल ही में इस पर बातचीत की.
रकुल ने बायकॉट बॉलीवुड पर अपनी राय रखते हुए कहा- ये ट्रेंड ना सिर्फ एक्टर्स को प्रभावित करता है बल्कि पूरी फिल्ममेकिंग चेन पर प्रभाव डालती है. रकुल ने आगे कहा- फिल्मों के साथ इंडस्ट्री भी इसकी वजह से परेशान होती है. अगर ये ही चेन फॉलो होती रही तो कई लोगों की नौकरी भी कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: KBC 14: कॉलेज स्टूडेंट ने 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का दिया गलत जवाब, क्या आप जानते हैं सही जवाब
ये है फिल्म की कहानी
आयुष्मान खुराना हर बार अपनी फिल्म के साथ एक नया मुद्दा लेकर आते हैं. जो समाज को प्रभावित करता है. इस बार भी वह एक ऐसी ही कहानी लेकर आए हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुरुष गयनेकॉलोजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे आयुष्मान का कैरेक्टर महिला रोगियों के आसपास पुरुष गायनेकॉलोजिस्ट होने के लिए संघर्ष करता है. अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म का प्लॉट एक मेडिकल कैंपस की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो डॉक्टर जी के बाद रकुल प्रीत सिंह सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ फिल्म थैंक गॉड और छतरीवाली में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकीं Ayesha Jhulka हो गईं गुमनाम, ये थी वजह!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)