Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रकुल प्रीत को यूं उठाया गोद में की हो गईं Oops Moment का शिकार
फिल्म के प्रमोशन के दौरान का रकुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रहे हैं.
![Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रकुल प्रीत को यूं उठाया गोद में की हो गईं Oops Moment का शिकार rakul preet singh oops moment video viral over social media during aiyaari promotions with siddharth malhotra Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रकुल प्रीत को यूं उठाया गोद में की हो गईं Oops Moment का शिकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/23130454/oops.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की फिल्म 'अय्यारी' बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ धमाल दिखाने में नाकाम रही हो लेकिन इन स्टार्स ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं रखी थी. फिल्म का प्रमोशन भी इन स्टार्स के लिए आसान नहीं रहा. उस दौरान भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
सिंगर पापोन के खिलाफ शिकायत दर्ज, फेसबुक लाइव में नाबालिग को किया था किस
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रकुल प्रीत ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रही हैं. इस वीडियो की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ और रकुल एक इवेंट में हैं जहां दोनों अपनी फिल्म 'अय्यरी' के गाने 'ले डुबा...' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी दौरान डांस करते समय सिद्धार्थ ने रकुल को दर्शकों के सामने गोद में उठा लिया, जबकि रकुल की शॉर्ट ड्रेप इस स्टेप पर सटीक नहीं बैठ पाया. इसके बाद जैसे ही सिद्धार्थ ने राकुल को नीचे उतारा रकुल ने सबसे पहले अपनी ड्रेस ठीक की. बता दें कि राकुल प्रीत ने फिल्म 'यारियां' से अपने करियर की शुरुआत की थी.@S1dharthM and @Rakulpreet making everyone swoon! #LaeDooba#AiyaaryOnFeb16 @neerajpofficial @BajpayeeManoj @Pooja_Chopra_ @AnupamPKher #NaseeruddinShah @ShitalBhatiaFFW @RelianceEnt pic.twitter.com/NBHTE5s3yq
— Aiyaary (@aiyaary) February 12, 2018
Another one ❤️ @maxim.india A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on
'अय्यारी' की बात करें तो ये फिल्म आर्मी पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल के साथ मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. सिद्धार्थ काफी समय से इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म की रिलीज डेट को दो बार बदला गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)