Rakul Preet spotted with family: बॉलीवुड के चर्चित कपल में से रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बस अब कुछ ही दिनों में एक-दूजे के हो जाएंगे. दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक वेडिंग का ऐलान नहीं किया गया है.
शादी की खबरों के बीच फैमिली संग स्पॉट हुईं रकुल
वहीं शादी की खबरों के बीच जैकी की होने वाली दुल्हनिया और उनके परिवार वालों को एक साथ स्पॉट किया गया. बीती रात रकुल अपनी फैमिली संग स्पॉट हुईं, जिससा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मिठाई का डब्बा और कुछ तोहफों के साथ रकुल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ गाड़ी से उतरती हुईं नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली संग पैपराजी के सामने जमकप पोज भी दिए.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई उन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहा है. फैंस भी इस रकुल और जैकी को पति-पत्नी के रूप में देखने के लिए बेताब हैं.
गोवा में लेंगे सात फेरे
खबरें हैं कि रकुल और जैकी गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. 22 फरवरी को कपल प्राइवेट वेडिंग करने वाले हैं, जहां सिर्फ दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. वहीं शादी को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी की शादी में 'नो फोन पॉलिसी' होगी. जी हां, शादी में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है.
साल 2022 में रकुल ने कंफर्म किया था अपना रिश्ता
बता दें कि साल 2022 में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था. एक्ट्रेस ने जैकी संग एक रोमांटिक फोटो शेयर कर दुनिया के सामने अपना ये रिश्ता कबूल किया था. वहीं दोनों की लव स्टोरी कोविड के दौरान शुरू हुई थी. एक इंटरव्यू में रकुल ने बताया था कि "हम दोनों काफी पहले से एक दूसरे के पड़ोसी थे लेकिन हमारे बीच कोई बातचीत नहीं थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान हम एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले, जिसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए. लंबे समय तक एक दूसरे की कपंनी एंजॉय करने के बाद एक हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को क्यों कहा जाता था 'गरीबों का अमिताभ बच्चन'? जब खुद डिस्को डांसर ने बताया था किस्सा