Rakul Preet Singh On Celebs Dating: बॉलीवुड में रिलेशनशिप ऐसी चीज है, जिसे लगभग हर कोई छिपाकर ही रखना चाहता है. अधिकतर मामलों में वे तब ही स्वीकार करते हैं, जब शादी करने वाले होते हैं वरना चुप ही रहना पसंद करते हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का केस भी कुछ ऐसा ही रहा है. या फिर ऐसा भी होता है कि अफेयर शुरू होता है और खत्म हो जाता है...सब कुछ पता बाद में चलता है. जैसे कि करण जौहर ने अपने चैट शो में खुलासा किया कि एक समय में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सभी यही कहते नजर आते हैं कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, मगर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के केस में ऐसा नहीं है.
जैकी के साथ जगजाहिर है रिश्ता
रकुल और जैकी सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को जगजाहिर कर चुके हैं. रकुल ने एक इंटरव्यू में अपने इस फैसले के बारे में बात की और यह भी बताया कि उन्हें क्यों नहीं लगता कि इसकी वजह से उनके काम पर असर पड़ेगा.
कहा- हम 2022 में जी रहे हैं
अधिकतर एक्टर्स अपने लव लाइफ के बारे में इस डर से बात नहीं करते क्योंकि इससे उनका काम से फोकस हट जाएगा. इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए रकुल ने कहा, ‘’हां, कुछ लोगों का ऐसा माइंडसेट है कि इसकी वजह से वे अपने काम से दूर हो जाएंगे, मगर हम 2022 में हैं और अगर मेरी पर्सनल लाइफ मेरी प्रोफेशनल क्रेडिबिलिटी से कुछ छीन रही है तो इसका मतलब है कि कुछ गलत है जिसे सही करने की जरूरत है. अगर यह मुझे प्रभावित करती है तो मैं इसे बदल दूंगी क्योंकि मैं ऐसी शख्स हूं जो अपनी जिंदगी दोहरे तरीके से नहीं जीना चाहती हूं.’’
पार्टनर को रेस्पेक्ट देना जरूरी
रकुल (Rakul Preet Singh) अपनी लाइफ में रियल रहना चाहती हैं. इसलिए वह अपने रिलेशनशिप को लेकर ओपन हैं. जीवन के एक मोड़ पर किसी पार्टनर का साथ होना बिल्कुल नेचुरल है.रकुल के मुताबिक, वह कुछ अलग नहीं कर रही हैं. लोगों के भले ही करियर ना हों, पार्टनर जरूर होते हैं. जैकी (Jackky Bhagnani) के बारे में बात करते हुए कहा कि उन दोनों ने अपने रिलेशनशिप में एक हेल्दी बाउंड्री क्रियेट की है, जो सुरक्षा की भावना पैदा करता है. दोनों का मानना है कि एक दूसरे को अपने पार्टनर को रिस्पेक्ट देना चाहिए. रकुल की अगली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ है, जो इस फ्राइडे रिलीज हो रही है. इसके अलावा ‘थैंक गॉड’ समेत कई और फिल्में भी उनके हाथ में हैं.
यह भी पढ़ें:-
'लाइगर' की असफलता पर बात करते हुए इमोशनल हुए Vijay Deverakonda, कहा- मैं नहीं आना चाहता था यहां...
Sidharth Kiara Wedding: कियारा के साथ जल्द शादी रचाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, डेट का खुलासा हुआ!