Rakulpreet ने खास तस्वीरें शेयर कर बताया पर्दे तक पहुंचने का सफर, ऑडिशन से लेकर रिजेक्शन का किया जिक्र, लिखा- 'सपने आसान नहीं हैं लेकिन...'
Rakulpreet On Her Journey: भूमि पेडनेकर ने फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग की रिलीज से पहले #ihavecomealongway चलाया है. जिसके तहत स्टार्स अपनी स्टोरी शेयर कर रहे हैं. रकुलप्रीत ने भी अपनी जर्नी सुनाई है.
![Rakulpreet ने खास तस्वीरें शेयर कर बताया पर्दे तक पहुंचने का सफर, ऑडिशन से लेकर रिजेक्शन का किया जिक्र, लिखा- 'सपने आसान नहीं हैं लेकिन...' Rakulpreet shared glimpses journey of his career struggle said about auditions rejections amid film thank you for coming Rakulpreet ने खास तस्वीरें शेयर कर बताया पर्दे तक पहुंचने का सफर, ऑडिशन से लेकर रिजेक्शन का किया जिक्र, लिखा- 'सपने आसान नहीं हैं लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/61d66e1b3d1e22de9cab9e1c955327ba1695993511246646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakulpreet On Her Journey: रकुलप्रीत बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. हालंकि यहां तक उनके पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल पर बात की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर बॉलीवुड तक पहुंचने और खुद में आए बदलावों पर बात की है. उन्होंने ऑडिशन, रिजेक्शन से लेकर असेप्टेंस तक की जर्नी बताई है.
बता दें कि भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग इसी साल 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर और फिल्म की टीम ने मिलकर #ihavecomealongway चलाया है. जिसके तहत कई स्टार्स अपनी स्ट्रगल से भरी स्टोरी दूसरों के साथ शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में रकुलप्रीत ने भी अपने संघर्ष की कहानी सुनाई है.
View this post on Instagram
मॉडलिंग से लेकर मिस इंडिया तक का सफर
रकुलप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी 6 तस्वीरें पोसेट की हैं. इनमें उनकी बचपन से लेकर कुछ पुरानी और हाल की फोटोज हैं. इनमें एक्ट्रेस के सफर का अक्स झलकता है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में एक लंबा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- 'अपनी कहानी शेयर करने के लिए शुक्रिया भूमि पेडनेकर. खैर, मैं सिर्फ एक यंग लड़की थी जिसने बड़े पर्दे पर आने का सपना देखा था. इंडस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की वजह से मैंने मॉडलिंग से लेकर मिस इंडिया और फिल्मों तक उम्मीद से भरा यह सफर शुरू किया.'
एक्सेप्टंस और रिजेक्शन से भरा सफर
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'जिंदगी में किसी भी दूसरे सफर की तरह उतार-चढ़ाव से भरा , एक्सेप्टंस और रिजेक्शन.. मुंबई जाना और एक टीनेजर के तौर पर अकेले रहना एक मुश्किल फैसला था. ऑडिशन के लिए कतार में खड़े होने से लेकर कास्टिंग एजेंट/डायरेक्टर्स के लिए कई कॉल तक, फिल्में साइन करने और कई बार बदले जाने से लेकर आखिरकार आपके दिलों में जगह, हर चीज एक खूबसूरत सीखने का एक्सपीरियंस रहा है.'
'सपने आसान नहीं हैं, लेकिन...'
रकुलप्रीत ने पोस्ट में आगे लिखा- 'मेरे पास सिर्फ आत्मविश्वास, विश्वास और यह फैक्ट था कि मैं हमेशा ज्यादा कड़ी मेहनत करूंगी और एक वर्क एथिक बनाऊंगी. तो हां, सार यह है कि सपने आसान नहीं हैं, लेकिन जब आप सड़क पर चलने का फैसला करते हैं तो कम सफर करते हैं यह हर छोटी जीत का जश्न मनाने और अपने बड़े गोल की राह में काम करते रहने और उसे पूरा करने का समय है! इसे सच बनाएं, इसे गिनें और अपने आप से कहें कि #ihavecomealongway.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)