Jackky Bhagnani Birthday: बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के जन्मदिन पर Rakul Preet Singh ने बरसाया अपना प्यार
Jackky Bhagnani Birthday: रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) का जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्होंने एक प्यार भरा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
![Jackky Bhagnani Birthday: बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के जन्मदिन पर Rakul Preet Singh ने बरसाया अपना प्यार Rakulpreet singh pens down a romantic post on boyfriend jackky bhagnani birthday Jackky Bhagnani Birthday: बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के जन्मदिन पर Rakul Preet Singh ने बरसाया अपना प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/0a35eb7b5f1f32ac81c6b5a48bce25e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet Singh Romantic Note: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस कैसे पीछे रह सकती हैं आखिर ये उनका भी एक स्पेशल दिन है. इस मौके को खास बनाने के लिए रकुल ने अपने सोशल मीडिया जैकी के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा और उन पर अपना प्यार बरसाया. रकुल की ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है. उनके अंदाज ने सबका दिल जीत लिया है.
जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani Birthday) को जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh Social Media Post) ने अपने इंस्टा अकाउंट का सहारा लिया और उस पर जैकी का फोटो शेयर करते हुए नोट लिखा. उन्होंने जैकी की जो फोटो शेयर की है उसमें वो एक चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं और उन्होंने ब्लैक कलर की हुड वाली जैकेट पहनी हैं. सूरज की किरणों के बीच जैकी पोज देते नजर आ रहे हैं, इस फोटो के साथ रकुल ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय सनशाइन, आप हमेशा मुस्कुराते रहें और चारों तरफ अपनी मुस्कुराट बिखेरते रहे जैसे आप करते हैं. आप जानते है कि मैं वो सब विश करती हूं जो आप चाहते हैं. हैप्पी बर्थडे जैकी भगनानी."
रकुल ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर की उस पर बधाईयों का तांता लगना शुरू हो गया. अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) की पत्नी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं सोफी चौधरी ने भी रकुल की पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "हैप्पी हैप्पी जैको! बिग हग! @jackkybhagnani मुझे लगता है कि आपको पहले से ही सबसे सुंदर गिफ्ट मिल गया है"
दरअसल रकुल प्रीत ने कुछ महीने पहले ही जैकी के साथ अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. तब रकुल ने उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए थैंक्स कहा और उन्हें साल का सबसे बड़ा गिफ्ट बताया था. रकुल ने लिखा था "मेरी जिन्दगी रंग भरने के लिए, मुझे नॉन स्टाप खुशियां देने के लिए धन्यवाद."
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत ने हाल ही में अपने फिल्म छत्रीवाली की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म रनवे 34 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म वो अभिनेता अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगीं. इसके अलावा वो सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ फिल्म थैंक गॉड भी कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)