जैकी भगनानी के साथ शादी की खबरों को Rakul Preet ने बताया बकवास, पैपराजी को लगाई फटकार
हाल ही में रकुल प्रीत सिंह एक्टर जैकी भगनानी के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. जहां पैपराजी ने दोनों की शादी के बारे में सवाल किया तो रकुल ने बहुत फनी रिएक्शन दिया.
![जैकी भगनानी के साथ शादी की खबरों को Rakul Preet ने बताया बकवास, पैपराजी को लगाई फटकार Rakulpreet Singh react on marriage with Jackky Bhagnani said it is all rubbish जैकी भगनानी के साथ शादी की खबरों को Rakul Preet ने बताया बकवास, पैपराजी को लगाई फटकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/780050991f3ecc5eeb4869089c55335b1666244954483276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakul Preet Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) एकसाथ मुंबई में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी (Diwali 2022) में स्पॉट किए गए. पार्टी में रकुल और जैकी ने एक साथ पैपराजी के लिए पोज भी दिए. वहीं जब पैपराजी ने दोनों की अफेयर और शादी की खबरों पर कमेंट किया तो रकुलप्रीत सिंह बहुत ही अजीब रिएक्शन देती हुई नजर आई.
दिवाली पार्टी में साथ पहुंचे जैकी-रकुल
दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जैकी भगनानी और रकुलप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध सकते हैं. लेकिन इस खबर के एक दिन बाद ही रकुल और जैकी मुंबई में फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में एकसाथ स्पॉट किए गए. इस दौरान दोनों ने फोटोज भी खिंचवाए और रकुल ने तमाम खबरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. इसका एक वीडियो Instantbollywood ने अपने पेज पर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस पैप से बात करते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड स्टार्स से सजी इस पार्टी में रकुलप्रीत येलो कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में बेहद स्टनिंग दिख रही थीं. दिवाली पार्टी के लिए जैकी ने ब्लू आउटफिट चुना था जिसमें वो भी काफी डैशिंग लगे. दोनों जब पार्टी में फोटोग्राफर्स के सामने पहुंचे तो पैप्स ने रिक्वेस्ट की ताकि दोनों साथ में पोज कर सकें. इस दौरान एक फोटोग्राफर ने खबरों के मुद्दे को छेड़ते हुए कहा कि सबको पता चल गया है. इसके फौरन बाद रकुलप्रीत ने प्रतिक्रिया दी और कहा – क्या, सब बकवास है. इसके बाद रकुलप्रीत और जैकी ने मुस्कुराते हुए पोज देते हुए फोटोज खिंचवाना जारी रखा.
रकुल के भाई ने की थी शादी की घोषणा
दरअसल इसी साल रकुल और जैकी ने अपनी रिलेशनशिप की बात को पब्लिकली स्वीकार किया था. हाल ही में दोनों रकुलप्रीत के बर्थडे पर लंदन में भी साथ दिखे थे. अब कहा जा रहा है कि 2023 की शुरुआत में ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है. हाल ही में रकुल के भाई अमनप्रीत ने कहा था कि वो 2023 में शादी कर सकती हैं. लेकिन इसके बाद एक पोस्ट के जरिए रकुलप्रीत ने अपने भाई को टैग करते हुए लिखा था. तुमने तय कर लिया और मुझे बताया भी नहीं भाई. ये काफी फनी है कि मुझे अपनी ही लाइफ के बारे में नहीं पता है.
यह भी पढ़ें- Diwali 2022: नहीं होगी इस साल अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के घर दिवाली की पार्टी! जानिए क्या है अक्षय कुमार का प्लान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)