Sikandar: साल 2014 में सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर ऑडियंस को 'किक' दी थी. इस फिल्म से सलमान खान के करियर को भी बढ़िया किक मिली थी. अब इस फिल्म के 11 साल बाद इन दोनों की जोड़ी फिर से 2025 में ईद के मौके पर धमाल मचाने आ रही है. 


इस फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद जो हलचल मची वो इसके टीजर के आने के बाद एक्साइटमेंट में बदल गई. टीजर में सलमान खान का जबरदस्त स्वैग धमाकेदार देखने को मिला. कुछ सेकेंड के टीजर में ही शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक और तगड़ा एक्शन देखने को मिला. इसे देखते ही लोग अभी से कह रहे हैं कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है.


जहां फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट दिख रहा है, तो वहीं इस फिल्म को लेकर साउथ के एक ऐसे एक्टर ने एक्साइटमेंट शेयर की है जो अपनी हर फिल्म के लिए 100 करोड़ चार्ज करता है. जिसकी साउथ फिल्म 'गेमचेंजर' इसी साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है और जिसकी पिछली फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपये कमाए थे. जी हां हम बात कर रहे हैं राम चरण की.




राम चरण ने एक्साइटमेंट में क्या कहा?
असल में राम चरण और उनके साथ गेम चेंजर में दिखने वाली कियारा आडवाणी सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में आए. यहां राम चरण ने कहा, "सलमान भाई, थोड़ा देर हो गया, आपका सिकंदर भी देखना है हमको.'' इसके जवाब में सलमान खान ने कहा, "अभी आएगा, ईद पर आएगा". इसके अलावा कियारा आडवाणी ने कहा, "हमें टीजर बहुत पसंद आया."






कब आएगी सलमान खान की 'सिकंदर'?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर रिलीज होगी.  इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन गजनी बनाने वाले एआर मुरुगदॉस कर रहे हैं. मुरुगदॉस ने गजनी के अलावा अकीरा और अक्षय कुमार की हॉलिडे जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.


और पढ़ें: 'कबीर सिंह' और 'हैदर' का भी बाप है 'देवा', टीजर में गजब क्रेजी लग रहे हैं शाहिद कपूर, रोंगटे खड़े हो जाएंगे