Game Changer Box Office: पुष्पाराज करेगा राम चरण का खेल खराब? गेम चेंजर को हिंदी में मिल रही है खराब ओपनिंग!
Game Changer Box Office: राम चरण फिल्म गेम चेंजर लेकर आ रहे हैं. गेम चेंजर में राम चरण का नया अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं.
Game Changer Box Office: साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर काफी बज बन रहा है. इस फिल्म में पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर तेलुगू स्टेट्स में काफी बज है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करे तो अभी तक फिल्म ने 17.03 करोड़ की कमाई कर ली है.
हिंदी भाषा में कम होगा कलेक्शन?
हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म का हिंदी बेल्ट में कलेक्शन कम रहेगा. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि फिल्म के हिंदी बेल्ट में पहले दिन 5 करोड़ रुपये तक की कमाई करने की उम्मीदें हैं. ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का भी असर देखने को मिल सकता है.
पुष्पा 2 से पड़ेगा गेम चेंजर की कमाई पर असर?
दरअसल, पुष्पा 2 जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1213 करोड़ कमा चुकी है. हिंदी भाषा में 800 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन भी कर लिया है. पिछले दो-तीन दिन से फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है लेकिन वीकेंड पर मूवी 5 करोड़, 7 करोड़ का कलेक्शन कर रही है.
View this post on Instagram
पांचवे रविवार को फिल्म ने 7.2 करोड़ कमाए थे और पांचवे शनिवार को 5.5 करोड़ कमाए थे. ऐसे में अगर गेम चेंजर का रिव्यू अच्छा नहीं हुआ तो ओपनिंग डे पर पुष्पा 2 के गेम चेंजर की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है.
बता दें कि गेम चेंजर के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म का रिव्यू अच्छा रहा और वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो गेम चेंजर की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.
गेम चेंजर की बात करें तो इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था.
ये भी पढ़ें- जब पवन सिंह ने बता दिया था इन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार, नाम सुनकर चौक गए थे फैंस