RRR: इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा रही है राजामौली की RRR, अब इस इजरायली अखबार ने की जमकर तारीफ
RRR: डायरेक्टर एस एस राजामौली की 'आर आर आर' देश के साथ-साथ विदेशों में काफी पसंद की जा रही है.
RRR: साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस एस ( SS Rajamouli) राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आर आर आर साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शुमार है. आलम यह है कि साउथ सुपस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की इस फिल्म को देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी सराहना मिल रही है. जिसके तहत सोशल मीडिया पर इजरायली न्यूज पेपर की एक कटिंग का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें आर आर आर की तरीफ में कसीदें पढ़े गए हैं.
इजरायली न्यूज पेपर में छाई 'आर आर आर'
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें इजरायली अखबार में फिल्म आर आर आर का फोटो छपा हुआ है. राजामौली की इस फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि मूवी में कोमाराम भीम का किरदार निभाने वाले जूनियर एनटीआर एक बाइक को ब्रिटिश सैनिक के ऊपर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस अखबार में कि राम चरण के राम और एनटीआर के भीम रोल की जमकर तारीफ की गई है. इतना ही नहीं जूनियर एनटीआर का भीम का किरदार इस पेपर कटिंग में प्रशंसा का पात्र बना है. तो वहीं फिल्म में जिस तरीके से सीन्स को दर्शाया गया है, उसकी भी इजरायली मीडिया ने काफी सराहना की है.
विदेश में हो रही है 'आर आर आर' की काफी सराहना
यह पहला मौका नहीं है जब किसी विदेशी मीडिया या व्यक्ति के जरिए आर आर आर की सराहना की जा रही है. इससे पहले हॉलीवुड फिल्म डॉ स्ट्रेंज (Doctor Strange) के लेखक रॉबर्ट कारगिल ने आर आर आर फिल्म को अद्भुत बताया है. मालूम हो सिनेमाघरों के बाद आर आर आर इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जा चुकी है, जिसकी वजह से देश दुनिया के तमाम लोग इस शानदार फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं.
TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...