Naatu Naatu Song: 'नाटू नाटू' की शूटिंग के दौरान कांप रहे थे राम चरण, पत्नी उपासना कामिनेनी ने किया खुलासा
Naatu Naatu Song Shooting: साउथ सुपरस्टार राम चरण के सुपरहिट सॉन्ग नाटू नाटू ने हाल ही में ऑस्कर जीता है. इस बीच राम की पत्नी ने इस गाने की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है.
![Naatu Naatu Song: 'नाटू नाटू' की शूटिंग के दौरान कांप रहे थे राम चरण, पत्नी उपासना कामिनेनी ने किया खुलासा Ram charan wife Upasana Kamineni reveals actor was shivering during rrr naatu naatu song shooting Naatu Naatu Song: 'नाटू नाटू' की शूटिंग के दौरान कांप रहे थे राम चरण, पत्नी उपासना कामिनेनी ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/f3d0e93d2def1d22129a63557fdb61351680514253658453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan During Naatu Naatu Song Shoot: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को ऑस्कर 2023 में बड़ी कामयाबी मिली है. 95वें अकादमी अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को जीत हासिल हुई है. तब से लेकर अब तक आए दिन 'नाटू नाटू' से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. इस बीच साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने हाल ही में ये बताया है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान राम का शरीर बुरी तरह कांप रहा था.
उपासना ने राम चरण को लेकर किया बड़ा खुलासा
हाल ही में राम चरण की लेडी लव उपासना कामिनेनी ने ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे को एक इंटरव्यू दिया है. जिसके चलते उपासना ने नाटू नाटू की शूटिंग के दौरान के समय को याद किया है. राम चरण की पत्नी उपासना कॉमिनेनी ने बातचीत के दौरान बताया है कि- 'मुझे याद है कि उस वक्त आर आर आर के नाटू नाटू सॉन्ग की शूटिंग के दौरान मैं राम के साथ यूक्रेन में मौजूद थी. सेट पर हर कोई इस गाने की शूटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहा था. लेकिन दूसरी तरफ राम का शरीर बुरी तरह से कांप रहा था, उन्हें डांस के दौरान सपोर्ट की जरूरत थी, जो कि मैंने उन्हें दिया.' इसके अलावा डायरेक्टर एसएस राजामौली के बारे में उपासना ने बताया है कि 'बीते 4 साल राजामौली गुरु जी से साथ हम लोगों ने एक परिवार के तौर अपने रिश्ते को विकसित किया है. चाहें फिर वो हार हो या जीत.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जल्द पिता बनेंगे राम चरण
मौजूदा समय में उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड का लुत्फ उठा रही हैं. जल्द ही राम चरण (Ram Charan) और उपासना माता पिता बनने वाले हैं. मालूम हो कि शादी के तकरीबन 11 साल के बाद राम और उपासना के घर में किलकारी गूंजने वाली है.
यह भी पढ़ें- जब ऑस्कर विनर Heath Ledger से अपनी तुलना करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे Vivek Oberoi, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)