Ram Gopal Varma On Vijay Deverakonda: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर (Liger) से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. हर तरफ लाइगर के असफल होने के कारणों की चर्चा हो रही है. इस बीच मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने की बड़ी वजह बताई है. साथ ही राम गोपाल वर्मा ने विजय पर निशाना भी साधा है.


लाइगर की असफलता पर बोले राम गोपाल वर्मा


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने विजय देवरकोंडा की लाइगर की असफलता को लेकर बयान दिया है. खबर के मुताबिक राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि- फिल्म लाइगर के प्रचार के दौरान विजय देवरकोंडा के अक्रामक बयानों की वजह से फिल्म लाइगर पर निगेटिव प्रभाव देखने को मिला. साउथ सिनेमा के अन्य सुपरस्टार जैसे प्रभास, राम चरण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर की अपेक्षा विजय देवरकोंडा हिंदी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सके. विजय देवरकोंडा के घमंडी व्यवहार की वजह से फिल्म लाइगर को दर्शकों ने ज्यादा प्यार नहीं दिया. दूसरी ओर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्मों का सोशल मीडिया पर बहिष्कार जमकर किया जा रहा है. विजय के अंदर अन्य साउथ कलाकारों की तरह विनम्रता का आभाव नजर आता है. कहीं न कहीं ये वो कारण रहे हैं. जिनकी वजह से विजय देवरकोंडा की लाइगर कामयाब नहीं हो पाई.


बॉक्स ऑफिस पर पिटी लाइगर


साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की लाइगर का जिस तरह से प्रमोशन हुआ था, उसे देखकर ऐसा लगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके दिखाएगी. लेकिन फिल्म के प्रमोशन के दौरान लीड एक्टर विजय देवरकोंडा के बयान और लाइगर (Liger) की कमजोर कहानी की वजह से ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.


Brahmastra Box Office Week 1 Collection: 300 करोड़ के पार पहुंचा 'ब्रह्मास्त्र' का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन, अयान मुखर्जी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात...


Sukesh Chandrashekhar के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जुड़ा चाहत खन्ना का नाम, उर्फी जावेद ने पोस्ट शेयर कर मारा ताना