Pawan Kalyan Vs RGV: डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की राजनीति में एंट्री, PITHAPURAM सीट पर पवन कल्याण से होगा मुकाबला
Pawan Kalyan Vs RGV: 'रंगीला' और 'सरकार' जैसी फिल्मों का निर्दशन करने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. यहां जानिए क्या लिखा उन्होंने अपने पोस्ट में
Pawan Kalyan Vs RGV: फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल से राजनीति में एंट्री की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इस फैसले को अचानक लिया गया फैसला बताते हुए लिखा है, ''अचानक लिया गया फैसला..मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं पीठापुरम से चुनाव लड़ रहा हूं.
SUDDEN DECISION..Am HAPPY to inform that I am CONTESTING from PITHAPURAM 💪💐
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 14, 2024
बता दें कि इस सीट से पवन कल्याण भी चुनाव लड़ने वाले हैं. तेलुगू एक्टर और जन सेना पार्टी के लीडर पवन कल्याण ने भी आंध्र प्रदेश इलेक्शन के प्लान्स के बारे में बताया है. पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वो अपने चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं पीठापुरम से चुनाव लड़ने जा रहा हूं.'
నేను పిఠాపురం నుండి పోటీ చేస్తున్నాను..#PawanKalyanFromPithapuram#JanaSenaFormationDay pic.twitter.com/0MbEiflkNX
— JanaSena Party (@JanaSenaParty) March 14, 2024
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा एक ही जगह से चुनाव लड़ेंगे. आंध्र प्रदेश की विधानसभा सीट पीथापुरम है और यहां से राम गोपाल वर्मा का मुकाबला पवन कल्याण से होगा. राम गोपाल वर्मा किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पवन कल्याण यहां अपनी जन सेना पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन सेना पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कुल 175 सीटों में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी 10 और टीडीपी 144 सीट से लड़ेगी.
रामगोपाल वर्मा की फिल्में
61 वर्षीय रामगोपाल वर्मा बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक-निर्माता हैं. उन्होंने सत्या, कतरा, रंगीला, सरकार, कौन, रक्त चरित्र, कंपनी, विरप्पन और भूत जैसी फिल्में बनाई हैं. रामगोपाल वर्मा ने ज्यादातर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में बनाई हैं. साउथ इंडस्ट्री में भी रामगोपाल वर्मा ने काम किया है.
पवन कल्याण की फिल्में
52 वर्षीय एक्टर पवन कल्याण मुख्यरूप से तेलुगू एक्टर हैं. तेलुगू के अलावा उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. पवन कल्याण की हिंदी डबिंग फिल्में भी काफी पसंद की जाती हैं. पवन कल्याण ने सैकड़ों फिल्में की हैं और राजनीति में आना उनके लिए बिल्कुल नया है.