राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म 'Beautiful' को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कहा जा रहा है कि सीबीएफसी द्वारा फिल्म की समीक्षा के बाद एक भी कट नहीं मिला है. फिल्म में पार्थ सूरी और नैना गांगुली मुख्य भूमिका में हैं. दर्शक भी फिल्म रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रियलिस्टिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. कई बार असल घटनाओं से प्रेरित होकर भी वह फिल्म बनाते हैं. राम गोपाल वर्मा ने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक शेयर करते हुए इसकी जानकारी ट्विटर के ज़रिए दी थी. लीड एक्टर्स पार्थ सूरी और नैना गांगुली समंदर के किनारे बेहद रोमांटिक अंदाज़ में पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. फिल्म एक गरीब युवा जोड़े (पार्थ और नैना) की कहानी है जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं.
बता दें कि यह फिल्म 1995 में आई 'रंगीला' का सीक्वल है. 'रंगीला' में लीड रोल सुपरस्टार आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर ने निभाए थे. इस फिल्म में आमिर ख़ान ने मुंबई के चॉल में रहने वाले टपोरी का रोल निभाया था, जो पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार करता है. इस लड़की का किरदार उर्मिला ने निभाया था. फिल्म एक मिडिल क्लास लड़की के सपनों की उड़ान की कहानी थी. जैकी श्रॉफ ने 'रंगीला' में सुपरस्टार का रोल निभाया था. रंगीला बॉक्स ऑफ़िस पर भी कामयाब रही थी.
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में ट्रेलर साझा कर दावा किया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म का ट्रेलर अक्टूबर में रिलीज हुआ था. जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.