रामगोपाल वर्मा ने बताई 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने की वजह, आमिर खान पर कही ऐसी बात
Ram Gopal Varma On Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. अब फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.
Ram Gopal Varma On Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है. इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' देने का रिकॉर्ड भी उन्हें के नाम दर्ज है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर भी दर्शकों को काफी उम्मीदें थी हालांकि ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रही. बता दें कि ये फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी. अब जाने-माने फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने इसके फ्लॉप होने की वजह बताई है. साथ ही उन्होंने आमिर खान को लेकर भी बात की है.
आमिर को फॉरेस्ट गंप पसंद है
View this post on Instagram
रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में गलाटा प्लस को एक इंटरव्यू दिया. डायरेक्टर ने इंटरव्यू में लाल सिंह चड्ढा की असफलता को लेकर कहा कि, 'आमिर को फॉरेस्ट गंप पसंद है. इसलिए यह (लाल सिंह चड्ढा) उनके लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा था. और वह इसे अपने दिमाग में बना रहे थे. यह अच्छी तरह से सामने आ सकता था या नहीं, मुझे नहीं पता. लेकिन बात क्या है जब तक आप अंत तक पहुंचते हैं, तब तक वह ऐसे दर्शकों के लिए तैयार हो चुका होता है, जिन्होंने फॉरेस्ट गंप को कभी नहीं देखा था'.
रामगोपाल वर्मा ने आगे कहा कि, 'यह मूल रुप से आमिर खान की फिल्म थी, इसलिए इसके पीछे कोई इतिहास नहीं था, इसलिए आमिर ने विषय के रुप में फॉरेस्ट गंप से क्या लिया था हो सकता है कि इस मामले ने दर्शकों की दिलचस्पी न जगाई हो, लेकिन ये सभी अटकलें हैं'.
अब इन फिल्मों में दिखेंगे आमिर खान
आमिर खान लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. फैंस उनके बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आमिर अब फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे. इस फिम की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं आमिर, सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 का भी हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: पहले 25 फिर 37 साल की उम्र में विधवा हुईं ये एक्ट्रेस, पहले पति की 11 महीने में ही हो गई थी मौत