Ram Gopal Varma Post: अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. शुरुआत में उनकी फिल्में हिट साबित हुई थीं लेकिन बीच में एक दौर ऐसा आया था जब उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं जिसकी वजह से मेकर्स ने उनके साथ काम करने से भी मना कर दिया था. इस दौरान कई लोगों को लगने लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है. मगर बिग बी ने हार नहीं मानी और फिर ऐसी वापसी की वो आज भी सुपरस्टार हैं और हर कोई उनके साथ काम करने के लिए तरसता है. जब अमिताभ बच्चन के करियर का खराब वक्त चल रहा था तब एक मैगजीन ने अपने कवर पेज पर उनकी फोटो के साथ फिनिश्ड लिखकर छाप दिया था. मैगजीन का ये पोस्टर अब फिर वायरल हो रहा है.


34 साल पुराना ये कवर पेज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया है. राम गोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन ने साथ में काम किया है. उनकी फिल्म सरकार हिट साबित हुई थी. राम गोपाल वर्मा ने ये पोस्ट शेयर करके बताया है कि अमिताभ बच्चन का करियर तो शानदार है लेकिन मैगजीन फिनिश हो गई है.






राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया पोस्ट
राम गोपाल वर्मा ने 1990 की मैगजीन का कवर पेज शेयर करते हुए लिखा-'34 साल पहले इलस्ट्रेटेड वीकली मैगजीन ने अपने कवर पर यह लिखा था और अब इलस्ट्रेटेड वीकली फिनिश हो चुकी है और अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है.' राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-कमाल की बात तो ये है कि बच्चन साहब आज भी सुपर स्टार हैं. वहीं दूसरे ने लिखा-जीवन में अनुशासन और अपने काम के प्रति समर्पण, आपको साल दर साल ऊंचे स्थान पर रख सकता है.. अमिताभ बच्चन इसका जीता जागता उदाहरण हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी में नजर आए हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. उनके पास अभी भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: फैमिली के साथ तो भूलकर भी न देखें ये फिल्में, ऐसे-ऐसे सीन की है भरमार कि शर्म से हो जाएंगे लाल