Ram Gopal Varma On Shraddha Walkar: बीते दिनों श्रद्धा वालकर के मर्डर केस की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं श्रद्धा को उनके पार्टनर यानी बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आफताब ने बाद में श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में लगा दिया और बाद में एक-एक कर के दिल्ली के महरौली के जंगलों में फेंकना शुरू कर दिया. अब बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इस मामले पर लेकर बड़ा ट्वीट किया है.
श्रद्धा वालकर मर्डर केस पर राम गोपाल वर्मा ने किया ये ट्वीट
श्रद्धा वालकर मर्डर केस पर अपनी राय रखते हुए बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किए हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि- शांति से आराम करने के बजाय उसे (श्रद्धा वालकर) को एक आत्मा के रूप में वापस आना चाहिए और उसे (आफताब पूनावाला) को 70 टुकड़ों में काट देना चाहिए.
एक अन्य ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने ये भी लिखा है कि- इस तरह की नृशंस हत्याओं को सिर्फ कानून के दम पर नहीं रोका जा सकता, लेकिन अगर पीड़ित आत्माएं मरने के बाद वापस आकर अपने हत्यारों को मार देती हैं तो निश्चित तौर पर इन नृशंस हत्याओं को रोका जा सकता है. मैं भगवान से ये अनुराध करता हूं कि इस पर विचार और जरुरी कार्रवाई करें. इन ट्वीट के माध्यम से राम गोपाल वर्मा ने श्रद्धा वालकर के हत्यारे आफताब पूनावाला के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड से हिला देश
श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के साथ मुंबई से दिल्ली आ गईं. कॉल सेंटर में ये दोनों कपल काम करने लगे, लेकिन श्रद्धा का आफताब को शादी के लिए बार-बार टोकना रास नहीं आया और उसने श्रद्धा वालकर की नृशंस हत्या कर डाली. श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने देश को पूरी तरह से हिला के रख दिया है. हालांकि आरोपी आफताब अब पुलिस की हिरासत में मौजूद है.
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'