मुंबई: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा का कहना है कि हैदराबाद में अपने कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद अभिनेत्री बनने की इच्छा रखने वाली श्री रेड्डी 'नेशनल सेलेब्रिटी' बन गई हैं. इस पर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, "श्री रेड्डी नेशनल सेलिब्रिटी बन गईं हैं. मुंबई में जो लोग पवन कल्याण (दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता) के बारे में नहीं जानते, श्री रेड्डी के बारे में बात कर रहे हैं."






बता दें कि बीते रोज़ रेड्डी ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 'कास्टिंग काउच' के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में बाहर के लोगों को ज्यादा मौके दिए जाते हैं और लोकल लोगों को कम.


अभिनेत्री श्री रेड्डी ने शनिवार को तेलुगू फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने सड़क पर अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि तेलुगू फिल्म निर्देशक, निर्माता स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के बजाय अन्य राज्यों के लोगों को अधिक मौके दे रहे हैं. अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि उन्हे मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की सदस्यता भी नहीं दी गई.


पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अभिनेत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत एक मामला दर्ज किया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.’’ फिल्म चैम्बर्स कार्यालय इमारत में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कई महत्वपूर्ण कार्यालय मौजूद हैं.