Ramgopal Verma On Marriage And Divorce: बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से हाल ही में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई थी. स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक तलाक लेकर अलग हो गए हैं. दोनों ने अपनी चार साल पुरानी शादी खत्म कर ली है. इंस्टाग्राम पोस्ट में हार्दिक ने बताया कि बेटे अगस्त्य की खातिर दोनों जुड़े रहेंगे. हालांकि कपल ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने खत्म करने का ऐलान कर दिया है.
तलाक से पहले ही हार्दिक और नताशा को लेकर तमाम तरह की खबरें आई. दोनों की तलाक की खबरें लंबे समय से चल रही थी. हालांकि हाल ही में हार्दिक और नताशा ने अपने तलाक पर मुहर लगाकर सब कुछ साफ कर दिया. इसी बीच अब जाने-माने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने शादी और तलाक को लेकर एक के बाद जमकर पोस्ट किए हैं. आइए देखते है कि रामगोपाल वर्मा ने अपने पोस्ट्स में क्या कुछ लिखा है.
शादी नर्क में और तलाक स्वर्ग में
रामगोपाल वर्मा ने 20 जुलाई की शाम को एक के बाद एक कई पोस्ट किए. 22 मिनट में उन्होंने एक के बाद एक सात पोस्ट किए. इनमें उनका गुस्सा और नाराजगी साफ झलक रही थी कि इन 22 मिनटों में वो थोड़ी देर के लिए भी नहीं रुके. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने अपने पहले पोस्ट में लिखा था कि, 'शादियां नर्क में होती हैं और तलाक स्वर्ग में होते हैं'. इसके बाद अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, 'मैं सरप्राइज्ड हूं कि क्या आज की शादी सच में उतने दिनों तक चलती है, जितने दिन में पैरेंट्स शादी करते हैं'.
पेड नर्स बेहतर ऑप्शन है
रामगोपाल ने अपने अगले पोस्ट में लिखा कि, 'बुढ़ापे में देखभाल के लिए शादी करने के कंपेरिजन में एक पेड नर्स कहीं बेहतर ऑप्शन है. नर्स इसे एक पेड जॉब के रूप में करेगी जबकि एक पत्नी बूढ़े शख्स को हमेशा के लिए दोषी महसूस कराएगी'. इसके बाद डायरेक्टर ने अगले पोस्ट में लिखा कि, 'पुरुष से*स पाने के लिए प्यार का दिखावा करते हैं और महिलाएं प्यार पाने के लिए से*स का नाटक करती हैं और यही शादी की मेन प्रॉब्लम है'.
प्यार अंधा और शादी आंखें खोलने वाली
रामगोपाल ने इसके बाद के पोस्ट में लिखा है कि, 'प्यार अंधा होता है और शादी आंखें खोलने वाली है'. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि, 'एक शादी तभी सक्सेस हो सकती है जब आपमें एक ही व्यक्ति से बार-बार प्यार करने की असाधारण एबिलिटी हो'.
वहीं अपने आखिरी पोस्ट में फिल्ममेकर ने लिखा कि, 'आज तलाक की सुपर हाई रेट को देखते हुए, सबसे बड़े बेवकूफ गरीब माता-पिता हैं जो शादी के लिए अपनी नाक से खर्च करते हैं'.
नेटिजंस ने किए ऐसे कमेंट्स
रामगोपाल के इन पोस्ट्स पर नेटिजंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, 'सही शादी एक लंबे समय तक चलती है, जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अंदर से यह बात पता होगी कि वे शादीशुदा हैं. लेकिन वे समाज के दबाव के कारण ऐसा नहीं कहते हैं'.
एक यूजर ने लिखा कि, सर, ठीक है, क्योंकि आपके पार्टनर की विचित्रताएं असल में डील ब्रेकर हैं, इसका एहसास करने जैसा रोमांस कुछ भी नहीं है. प्यार अंधा होता है और शादी केवल एक अल्टीमेट रियलिटी चेक है'.
एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'क्या होगा यदि आपके पास वह असाधारण एबिलिटी है लेकिन आपके साथी में ऐसी एबिलिटी नहीं है या वह ऐसी एबिलिटी कहीं और दिखा रहा है?' वहीं एक यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए कमेंट में लिखा कि, 'एटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड" का भारतीय रीमेक बनाएं'.
यह भी पढ़ें: 'ये बहुत अजीब है..' क्या कपिल शर्मा के शो से निकाली गई थीं सुमोना चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई