नई दिल्ली: संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. क्रिटिक्स से भी इस फिल्म को खासा तारीफें मिली लेकिन इस फिल्म को लेकर ज्यादातर लोगों की राय थी कि फिल्म में कहीं न कहीं संजय दत्त की छवि को साफ करने की कोशिश की गई है. लेकिन अब दर्शकों और क्रिटिक्स की ये शिकायत जल्द दूर हो सकती है.
जी हां, अगर खबरों की मानें तो अब फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी संजय दत्त की जिंदगी को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस खबर की को लेकर मुंंबई मिरर ने राम गोपाल वर्मा से बात की, जिसमें रामू ने इस खबर को कन्फर्म भी किया है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो राम गोपाल वर्मा ने कहा, ''हां मैं ये फिल्म बना रहा हूं.''
ये भी पढ़ें: मुन्नाभाई MBBS सीरीज की नई फिल्म में नजर आ सकते हैं रणबीर कपूर
हालांकि फिल्म में कौन-से एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा और फिल्म की कहानी में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े किन पहलुओं के बारे बात की जाएगी इस पर कुछ साफ नहीं किया गया है. लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कहा जा रहा है कि फिल्म सिर्फ और सिर्फ 1993 बम धमाकों और AK-56 पर आधारित होगी.
ये भी पढ़ें: संजय दत्त की त्रिशाला ने हुई इमोशनल, कहा- कभी पेरेंट्स के साथ नहीं रही
'संजू' ने बनाया रिकॉर्ड
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. खास बात ये है कि ये रणबीर कपूर की पहली फिल्म है जिसने 300 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है.
ये भी पढ़ें:
अब देखने वाली बात ये होगी कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म किस अंदाज में संजय दत्त की जिंदगी को दर्शकों के सामने लेकर आएगी. साथ ही क्या खुद संजय दत्त, राम गोपाल वर्मा को अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाने की इजाजत देंगे.