रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को धमकी भी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''ऐ पाकिस्तान अगर तुम एक मारोगे तो हम चार मारेंगे.''
सिर्फ राम गोपाल वर्मा ही नहीं बल्कि सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई स्टार्स के रिएक्शन सामने आए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर बमबारी की थी. इस बमबारी में भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर के जैश के ठिकानों को तबाह किया था. इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारतीय वायु सेना में घुसपैठ की.
IAF Air Strike पर सामने आया सलमान खान का रिएक्शन, ट्वीट कर कहा...
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आज सुबह पाकिस्तानी विमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया और बम गिराया. खबरों के मुताबिक करीब तीन किलोमीटर की भारतीय सीमा में ये विमान घुसे थे. पाकिस्तानी विमान से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. बाद में भारतीय वायुसेना ने इस पाकिस्तानी विमान को मार गिराया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन विमान भारत में दाखिल हुए थे.