मुंबई: मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने 'शशिकला' नाम की अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. फिल्म के नाम और विषय से मालूम पड़ता है कि यह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहेली वी.के.


शशिकला के जीवन से मिलती-जुलती कहानी पर आधारित होगी, लेकिन, फिल्मकार का कहना है कि यह फिल्म काल्पनिक कहानी पर बनेगी. वर्मा ने गुरुवार रात को फिल्म के नाम की घोषणा की.


उन्होंने ट्वीट किया, "'शशिकला' नाम की नई फिल्म का बस अभी पंजीकरण कराया है. यह एक राजनेता के प्रिय करीबी मित्र की कहानी है जो पूरी तरह काल्पनिक है."


रामगोपाल वर्मा ने कहा कि उनके मन में जयललिता के प्रति अपार सम्मान है. पूर्व मुख्यमंत्री का पांच दिसंबर को निधन हो गया था. उन्होंने कहा कि वह शशिकला का थोड़ा और ज्यादा सम्मान करते हैं. वर्मा का मानना है कि जयललिता सबसे ज्यादा शशिकला का सम्मान करती थीं.


फिलहाल वह 'सरकार-3' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, यामी गौतम और मनोज बाजपेयी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.