Ram Kapoor के पिता Anil Kapoor का हुआ निधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट
टीवी और फिल्म एक्टर अभिनेता राम कपूर के पिता का 74 साल की आयु में निधन हो गया है. पिता के निधन के बाद राम ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक बहुत ही भावुक करने वाली पोस्ट लिखी है.
हाल ही में आई फिल्म बिग बुल में एक दमदार वकील का किरदार निभाने वाले एक्टर राम कपूर पिता अनिल कपूर की अचानक मौत हो गई है. 12 अप्रैल को पिता की हुई अचानक मौत के बाद राम बिल्कुल टूट गए है. और खुद को बहुत अकेला महसूस कर रहे हैं. बुधवार को राम ने पिता के लिए अपनी फिलिंग शेयर करते हुए पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर किसी की आंखे नम हो गई है.
राम कपूर ने शेयर की पिता के लिए इमोशनल पोस्ट
बता दें कि राम के पिता अनिल को अमूल ने श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो शेयर की थी. जिसमें लिखा था कि, 'आप हमेशा हमारे परिवार के संग रहेंगे अनिल कपूर और इसी फोटो को देखकर राम काफी भावुक हो गए. जिसके बाद उन्होंने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि, अमूल के ट्रिब्यूट से मैं निशब्द हूं, आप एक महान व्यक्ति थे पिताजी. मैं आपको मिस करता हूं.
12 अप्रैल को हुई था अनिल कपूर का निधन
बता दें कि अनिल कपूर के निधन की खबर गौतमी कपूर ने 14 अप्रैल को सोशल मीडिया पर दी थी. एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, पिताजी आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. मैं जिंदगी में सबसे मजबूत व्यक्ति जो देखा है वो आप ही थे. राम कपूर के पिताजी अनिल कपूर बिली के नाम से लोकप्रिय थेl.बताते चलें कि अनिल कपूर एडवरटाइजिंग एजेंसी के सीईओ रह चुके है. और इसी कंपनी की क्लाइंट अमूल कंपनी थी. और अनिल 'अमूल: द टेस्ट ऑफ इंडिया' टैगलाइन बनाई थी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना से लड़ाई में एक बार फिर मदद को आगे आए Sonu Sood, इंदौर को दिया 10 ऑक्सीजन जनरेटर
Kunal ने शेयर की अपने बेटे और पूजा के साथ गणगौर सेलिब्रेशन की फोटो, तीनों ट्रेडिशनल लुक में आए नजर