Ram Mandir Inauguration: अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत तक, राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकती हैं बॉलीवुड की ये बड़ी हस्तियां
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में भगवान राम मंदिर की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत जैसे बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं.
Ram Mandir Inauguration: उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का काम जोर-शोर से चल रहा है. अगले महीने 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होगा, जिसकी तैयारियां बड़े स्तर पर हो रही है. इस बड़े धार्मिक कार्यक्रम में लगभग हर क्षेत्र की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिगग्ज सितारों के नाम भी शामिल हैं.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ये बड़े सितारे
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोरंजन जगत से कई सेलेब्स की लिस्ट सामने आई है, जो अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं, बॉलीवुड के कई मशहूर डायरेक्टर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लिस्ट में राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर महावीर जैन के नाम हैं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स को भी भेजा गया न्योता
इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शिरकत करेंगे. सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी को आमंत्रण भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा गया है.
16 जवनरी से शुरू होंगे धार्मिक कार्यक्रम
रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Opening Ceremony) के भव्य उद्घाटन से पहले कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनकी शुरुआत 16 जनवरी, 2024 से होगी. 4000 साधुओं और संतों सहित देश के सभी हिस्सों से लगभग 7000 मेहमानों को भी इस शुभ अवसर के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- 'डंकी' की रिलीज से पहले शिरडी पहुंचे शाहरुख खान, बेटी सुहाना संग की साईं बाबा की आरती, देखें तस्वीरें