Ram Mandir Inauguration : सोमवार को अयोध्या नगरी में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. ये दिन सभी देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है. बरसों से इस दिन का इंतजार किया जा रहा है जो 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज भी इस ऐतिहासिक पल को देखने को लिए बेताब हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स तक को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा गया है. वहीं, कई सेलेब्स तो आज यानी 21 जनवरी को राम नगरी पहुंच गए हैं. 

इन स्टार्स ने आज भरी अयोध्या के लिए उड़ान 


आज विवेक ओबेरॉय, मधुर भंडारकर के साथ दोपहर 12:30 बजे अयोध्या लैंड हो गए हैं. अयोध्या पहुंचने से पहले दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई थी जो खूब वायरल हो रही है. इसके अलावा एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो श्रीम राम के गुण गाते नजर आ रहे हैं. 




इसके अलावा अनुपम खेर भी बस कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं. एक्टर ने अयोध्या जाने से पहले एक भावुक वीडियो शेयर की थी, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है. 



वहीं, रजनीकांत और धनुष भी ने भी आज दोपहर में अयोध्या के लिए उड़ान भरी है. दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों स्टार्स अलग-अलग एयरपोर्ट के अंदर जाते नजर आ रहे हैं. 





शनिवार को अयोध्या नगरी पहुंची कंगना रनौत 

वहीं, कंगना रनौत बीते दिन ही अयोध्या नगरी में प्रस्थान कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान कंगना राम लला के दर्शन करने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने पैपराजी से बात करते हुए कहा था कि- 'ये मेरा सौभाग्य है भगवान रान ने हमें सद्बुद्धि दी है कि हम आए और उनके दर्शन करें'






पहले ही अयोध्या में टीवी के राम सीता और लक्ष्मण मौजूद 

वही, इन स्टार्स के अलावा टीवी सीरियल रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण यानी दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी पहले ही अयोध्या में मौजूद हैं. राम लला की नगरी से उनका एक वीडियो भी सामने आया था. 



ये स्टार्स भी होंगे शामिल 
बता दें कि, इसके अलावा इन स्टार्स के अलावा राम मंदिर के इस भव्य समारोह में कई और स्टार्स भी शामिल होने वाले हैं. जिनकी कंफर्म लिस्ट सामने आई थी. इस लिस्ट में कई बड़ी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयु्ष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, चिरंजीवी, रजनीकांत, ऋषभ शेट्टी, धनुष और प्रभास शामिल हैं. ये सभी स्टार्स इस एतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के हनुमान गढ़ी पहुंचीं Kangana, लगाई झाड़ू, श्री रामभद्राचार्य जी का लिया आशीर्वाद