Watch: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे Anupam Kher ने हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा, बोले- 'राम अपने घर लौट रहे हैं'
Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुपम खेर भी अयोध्या पहुंचे हैं. आज सुबह एक्टर ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में भी माथा टेका और पूजा अर्चना की.
Ram Mandir Pran Pratishtha: 500 साल से पूरा देश जिस घड़ी का इंतजार कर रहा था वो आज आ गई है. अयोध्या नगरी में रामलला का भव्य मंदिर मिल गया है. आज रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल पर अयोध्या ही नहीं पूरे देश में उत्सव का माहौल है. हर और राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है. वही बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी प्रभु श्री राम के रंग में रंग गए हैं. तमाम सितारे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी अयोध्या पहुंचे हैं. वहीं आज सुबह अनुपम ने हनुमान गढ़ी मंदिर में भी दर्शन किएय
अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज सुबह दर्शनों के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे थे. यहां एक्टर ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना की और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर में भगवान श्री राम के नारे भी गूंजें.
#WATCH | Actor Anupam Kher offers prayers at Hanuman Garhi Mandir in Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/gTE6pipicI
— ANI (@ANI) January 22, 2024
राम अपने घर लौट रहे हैं
वहीं अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "आज मैं उन लाखों कश्मीरी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा...आज भगवान राम अपने घर लौट रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम भी जल्द लौटेंगे. मैं हनुमान गढ़ी भी गया... .दुनिया भर में लोग इस दिन को मना रहे हैं. आज दिवाली है और यह सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है, यह बहुत कुछ है..."
#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Today, I am representing lakhs of Kashmiri Hindus who had to leave their homes...Today Lord Ram is returning to his home and I hope we will also return soon. I went to Hanuman Garhi as well...People across the world are celebrating this… pic.twitter.com/9gO2gQmfZN
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अनुपम खेर ने खुद को बताया भाग्यशाली
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान अनुपम खेर ने कहा कि वे काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का मौका मिला है. उन्होंने विपक्षा पार्टियो के इस समारोह में शामिल ना होने पर भी निशाना साधा. अनुपम ने कहा इस 500 साल बाद आए खास मौके में शामिल होना विपक्षी नेताओं की किस्मत में नहीं है.
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अयोध्या के लिए हुए रवाना
बता दें कि रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज दोपहर 12.20 से शुरू होगा. इस खास मौके के लिए बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. आज तड़के सवेरे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना और जैकी श्रॉफ सहित तमाम सितारे ट्रेडिशनल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. सभी अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं.