Ram Mandir Pran Pratishtha: 500 साल से पूरा देश जिस घड़ी का इंतजार कर रहा था वो आज आ गई है. अयोध्या नगरी में रामलला का भव्य मंदिर मिल गया है. आज रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल पर अयोध्या ही नहीं पूरे देश में उत्सव का माहौल है. हर और राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है. वही बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी प्रभु श्री राम के रंग में रंग गए हैं. तमाम सितारे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी अयोध्या पहुंचे हैं. वहीं आज सुबह अनुपम ने हनुमान गढ़ी मंदिर में भी दर्शन किएय


अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज सुबह दर्शनों के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे थे. यहां एक्टर ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना की और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर में भगवान श्री राम के नारे भी गूंजें.


 






राम अपने घर लौट रहे हैं
वहीं अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "आज मैं उन लाखों कश्मीरी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा...आज भगवान राम अपने घर लौट रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम भी जल्द लौटेंगे. मैं हनुमान गढ़ी भी गया... .दुनिया भर में लोग इस दिन को मना रहे हैं. आज दिवाली है और यह सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है, यह बहुत कुछ है..."


 






अनुपम खेर ने खुद को बताया भाग्यशाली
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान अनुपम खेर ने कहा कि वे काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने का मौका मिला है. उन्होंने विपक्षा पार्टियो के इस समारोह में शामिल ना होने पर भी निशाना साधा. अनुपम ने कहा इस 500 साल बाद आए खास मौके में शामिल होना विपक्षी नेताओं की किस्मत में नहीं है.


बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अयोध्या के लिए हुए रवाना
बता दें कि रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज दोपहर 12.20 से शुरू होगा. इस खास मौके के लिए बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. आज तड़के सवेरे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना और जैकी श्रॉफ सहित तमाम सितारे ट्रेडिशनल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. सभी अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: Main Atal Hoo Box Office Collection Day 3: तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ‘मैं अटल हूं’ का हुआ बुरा हाल, संडे को भी नहीं हुआ पंकज त्रिपाठी की फिल्म का बेड़ा पार, जानें-कलेक्शन