(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'राम सिया राम'... प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शंकर महादेवन की गूंजी आवाज, सोनू निगम ने गाईं चौपाइयां
'राम सिया राम'... प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शंकर महादेवन की गूंजी आवाज, सोनू निगम ने गाईं चौपाइयां
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह जारी है. बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज कलाकारों ने समारोह में पहुंचकर चार चांद लगा दिए. इनमें से कुछ कलाकार ऐसे भी थे, जो न सिर्फ कार्यक्रम में पहुंचे बल्कि अपनी प्रस्तूति से माहौल और भी ज्यादा भक्तिमय बना दिया. बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन और सोनू निगम ने समारोह के दौरान रामायण की चौपाइयां और भजन गाया.
शंकर महादेवन ने गाई 'श्री रामचंद्र कृपालु भजमन' स्तुति
शंकर महादेवन और सोनू निगम की ओर से गाए गए भजन के वीडियोज भी सामने आए हैं. शंकर महादेवन ने जब भजन गाना शुरू किया तो माहौल और भक्तिमय हो गया. शंकर महादेवन ने 'श्री रामचंद्र कृपालु भजमन' स्तुति गाकर सबका मन मोह लिया. शंकर महादेवन पारंपरिक परिधान नज़र आए.
#WATCH | Singer-composer Shankar Mahadevan sings Ram Bhajan at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya ahead of the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/n5ObAHJiBR
— ANI (@ANI) January 22, 2024
यह हम सबके लिए एक भावुक क्षण- सोनू निगम
समारोह के लिए अयोध्या पहुंचे सोनू निगम भी पारंपरिक परिधान में नज़र आए. उन्होंने सफेद कुर्ता और पटका पहना है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के लिए खुशी का दिन है. यह हम सबके लिए एक भावुक क्षण है. समारोह में सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन गाया.
#WATCH अयोध्या: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी। pic.twitter.com/BW0W9M9VPA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
बता दें कि इस समारोह में अभिनेता विक्की कौशल, उनकी एक्ट्रेस पत्नी कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, उनकी एक्ट्रेस पत्नी आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चान और अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे हैं.
परफॉर्मेंस के बाद भावुक हुईं अनुराधा पौडवाल
गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम भजन की अपनी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपनी परफॉर्मेंस के बाद वह भावुक हो गईं. एएनआई से बात करते हुए पौडवाल ने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं. जब भगवान फैसला कर लेता है तो उसे आने से कोई नहीं रोक सकता.''
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Singer Anuradha Paudwal gets emotional; says, "I have no words. When God decides, nobody can stop him from coming..."#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/wnDbDQo2TO
— ANI (@ANI) January 22, 2024
गर्भ गृह में रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले रामलला की पूजा-अर्चना की औऱ फिर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान का नेतृत्व भी किया.
यह भी पढ़ें-