अक्षय की Ram Setu या अजय देवगन की Thank God, जानें दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगी बाज़ी?
Ram Setu And Thank God: ‘राम सेतु’ (Ram Setu) और ‘थैंग गॉड’ (Thank God) दोनों एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों में से कौन बाजी मारेगा?
Ram Setu And Thank God Box Office Clash: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) और अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) दोनों ही दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी? तो चलिए समझने की कोशिश करते हैं कि ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ में से कौन किस पर भारी पड़ेगा?
दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग
‘राम सेतु’ और ‘थैंग गॉड’ दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग गुरुवार शाम से ही शुरू हो चुकी हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म एडवांस बुकिंग से लगभग 27.08 लाख का रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
अगर बात ‘थैंक गॉड’ की करें तो एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म ‘राम सेतु’ से पीछे नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार ‘थैंक गॉड’ ने एडवांस बुकिंग से लगभग 17.25 लाख अपने नाम किए हैं.
पहले दिन इतनी कमाई कर सकती हैं दोनों फिल्में
अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं. वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद दोनों की ही फिल्मों का बज़ बना हुआ है. फिल्मी बीट की एक खबर की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का ऐसा अनुमान है कि ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ दोनों ही डबल डिजिट में बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कर सकती हैं. ‘राम सेतु’ के पहले दिन 16-18 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान है तो वहीं ‘थैंक गॉड’ के 13-15 करोड़ करने का.
बहरहाल, अब तो रिलीज के बाद ही साफ होगा कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है. अगर बात स्टारकास्ट की करें तो ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) हैं. वहीं अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh).
यह भी पढ़ें-
KRK ने की 'थैंक गॉड'-'रामसेतु' की Box Office Prediction, जानिए ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी?