Ram Setu Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, किया इतना कलेक्शन
Ram Setu Collection: फिल्म राम सेतु ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. लेकिन इसके बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
Ram Setu Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) दिवाली के एक दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘राम सेतु’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन ठीक ठाक रहा लेकिन अब ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ रही है. तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि फेस्टिव सीजन का फिल्म को फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चलिए यहां जानते हैं गुरुवार को ‘राम सेतु’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा?
तीसरे दिन कितना हुआ कलेक्शन
बता दें कि पहले दो दिनों में 26.65 करोड़ की कमाई करने के बाद, तीसरे दिन फिल्म ‘राम सेतु’ के कलेक्शन में 30 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. पहले दिन अक्षय की फिल्म ने 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन ‘राम सेतु’ की कमाई 11.40 करोड़ रुपये रही. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन यानी गुरुवार को ‘राम सेतु’ ने 7.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 34.45 करोड़ रुपये हो गई है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ को तीन हजार के करीब स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडीस भी अहम रोल प्ले कर रही हैं.
हालांकि इस रफ्तार से फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर ही लेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाती है और बॉक्स ऑफिस पर कब तक टिक पाती है.
अक्षय कुमार की कई फिल्में इस साल रही फ्लॉप
बता हें कि अक्षय कुमार की इस साल बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, कटपुतली, रक्षा बंधन सहित ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चल पाईं. ऐसे में इस एक्शन-एडवेंचर के लिए अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है. वरना अक्षय को अपने फिल्म च्वाइस पर सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-महिला क्रिकेटरों की मैच फीस पुरुषों के बराबर होने पर खुश Shah Rukh Khan, लिखी ये खास पोस्ट