Ram Teri Ganga Maili Actress Mandakini: हिंदी फिल्म जगत में अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी अपनी पहली ही फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) से रातों रात स्टार बन गई थीं. फिल्म में उनके काम को बहुत पसंद किया गया था. माता-पिता ने मंदाकिनी का नाम यासमीन जोजफ रखा था, लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) के शोमैन राजकपूर (Raj Kapoor) ने उनका ये नाम बदलकर मंदाकिनी रख दिया था. इस नाम से ही उन्हें शोहरत मिली.


पहली फिल्म में दिए बोल्ड सीन


मंदाकिनी ने अपनी पहली ही फिल्म में बोल्ड सीन फिल्माकर सबके होश उड़ा दिए थे. उनका झरने के नीचे नहाने वाला दृश्य उस दौर के हिसाब से बहुत बोल्ड माना गया था. इसके साथ ट्रेन वाले दृश्य ने भी बहुत शोहरत बटोरी थी. फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी.


फिल्मी सफर


फिल्म राम तेरी गंगा मैली के बाद मंदाकिनी डांस-डांस, लोहा, तेजाब और जोरदार जेसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन इसके बाद उनका वो जादू नहीं चला जो उनकी पहली फिल्म में चला था. इसके बाद धीरे-धीरे उनका करियर खत्म होने लगा. कुछ सालों के बाद उन्होंने पूरी तरह से फिल्मों से दूरी बना ली.


पर्सनल लाइफ


मंदाकिनी (Mandakini) का जन्म 30 जुलाई 1963 को मेरठ में हुआ था. उनकी मां कश्मीरी और पिता ब्रिटिश थे. उनकी खूबसूरती के कारण उनका नाम डॉन दाउद इब्राहीम (Dawood Ibrahim) के साथ जुड़ गया था, लेकिन उन्होंने कुछ सालों के बाद डॉ काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली. फिलहाल बॉलीवुड (Bollywood) की ये खूबसूरत अदाकारा मुम्बई (Mumbai) में योगा सिखाने के साथ एक तिब्बतन हर्बल सेंटर भी चलाती हैं. मंदाकिनी अब पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो चुकी हैं.


Saroj Ka Rishta Trailer: शाहिद कपूर की बहन सना की फिल्म का मज़ेदार ट्रेलर रिलीज़, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


Nayyara Noor Death: असम में जन्मीं पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर का निधन, 'बुलबुल-ए-पाकिस्तान' से थीं सम्मानित