Ramayan Arun Govil: रामानंद सागर की रामायण और उसके किस्से आज तक लोगों की जुबां पर हैं. आलम तो यह रहा कि भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को लोगों ने असल जिंदगी में भी भगवान की तरह पूजा. लोगों से मिली इस तवज्जो ने अरुण गोविल को हमेशा अभिभूत किया, लेकिन एक वाकया ऐसा भी रहा, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. आइए आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं.
जब अरुण गोविल को भगवान मानते थे लोग
रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के बाद अरुण गोविल घर-घर में मशहूर हो गए थे. वह कहीं भी जाते तो लोग भगवान मानकर उनकी पूजा तक करते थे. हालांकि, इसी आस्था की वजह से एक बार उन्हें सरेआम डांट भी पड़ी थी. यह डांट किसी और ने नहीं, बल्कि अरुण गोविल के एक फैन ने ही लगाई थी.
एक्टर ने खुद बताया था यह किस्सा
इस किस्से का जिक्र अरुण गोविल ने खुद किया था. दरअसल, काफी समय पहले वह द कपिल शर्मा शो में शरीक हुए थे. उनके साथ रामायण की पूरी टीम भी मौजूद थी. उस दौरान उन्होंने आपबीती सुनाई थी, जिसमें एक फैन ने उन्हें सरेआम बुरी तरह डांटा था.
तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी घटना
दरअसल, यह किस्सा तमिल बाइलिंगुअल फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में वह तिरुपति बालाजी का किरदार निभा रहे थे, जबकि उनके अपोजिट लक्ष्मी के किरदार में भानुमती थीं. यह वह दौर था, जब अरुण गोविल को सिगरेट पीने की लत थी.
फैन ने लगाई अभिनेता को फटकार
अरुण गोविल ने बताया था कि उस दौर में वह मौका मिलते ही सिगरेट पीने लगते थे. जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब लंच के बाद वह सिगरेट पी रहे थे. अचानक एक शख्स उनके पास आया और अपनी भाषा में जोर-जोर से कुछ कहने लगा. जब वह बंदा चला गया, तब उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति को बुलाकर मामला समझा. उसने बताया कि यह व्यक्ति कह रहा था, 'हम तुम्हें भगवान समझते हैं और तुम सिगरेट पी रहे हो?' उस फैन की बात अरुण गोविल को इस कदर चुभी कि उन्होंने आज तक सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.