Ramayan: बेहद दर्दनाक है रामायण के विभीषण की कहानी, इस वजह से रेलवे ट्रैक पर कूदकर दे दी थी जान
Mukesh Rawal: रामायण में विभीषण का किरदार निभाकर मुकेश रावल को बेइंतहा शोहरत हासिल की, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद तकलीफ में रहे. आपको उनके बारे में बताते हैं.
Ramayan Mukesh Rawal: रामानंद सागर के सीरियल रामायण और उसके कलाकारों के किस्से आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. इस सीरियल का क्रेज इतना ज्यादा था कि लोग अपने सभी काम निपटाकर टीवी सेट के सामने जमकर बैठ जाते थे. वहीं, इस सीरियल के कलाकारों को आज भी याद किया जाता है. चाहे वे राम-लक्ष्मण हों या रावण-विभीषण, हर किरदार आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है. आज हम बात कर रहे हैं रामायण के अहम किरदार विभीषण की, जानते हैं उनकी जिंदगी का हर किस्सा...
मुकेश रावल बने थे रामायण के विभीषण
रामानंद सागर की रामायण में मुकेश रावल ने विभीषण का किरदार निभाया था. इस किरदार की वजह से उन्हें इतनी शोहरत मिली कि घर-घर में पहचाने जाने लगे. बता दें कि मुकेश अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे जेहन में जिंदा हैं.
हिंदी के साथ-साथ गुजराती फिल्मों में भी किया काम
साल 1951 के दौरान मुंबई में जन्मे मुकेश ने हिंदी भाषा के अलावा गुजराती इंडस्ट्री में भी काम किया. वह जिद्द, ये मझदार, लहू के दो रंग, सत्ता, औजार और कसक आदि हिंदी फिल्मों में नजर आए. वहीं, हसरतें, बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा आदि सीरियल में भी काम किया. आखिरी बार वह साल 2016 में प्रसारित हुए गुजराती सीरियल 'नस नस में खुन्नस' में दिखे थे.
ऐसे मिला था विभीषण का किरदार
मुकेश को विभीषण का किरदार अचानक मिला था. दरअसल, वह काफी समय से थिएटर कर रहे थे. एक प्ले के दौरान रामानंद सागर की नजर उन पर पड़ी तो उनका ऑडिशन ले लिया. बता दें कि मुकेश ने मेघनाद और विभीषण दोनों किरदारों के लिए ऑडिशन दिया था. बाद में उन्हें विभीषण का रोल ऑफर किया गया.
इस वजह से कर ली थी आत्महत्या
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश रावल ने आत्महत्या की थी. उनका शव मुंबई के कांदीवली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था. कहा जाता है कि अपने बेटे की मौत के बाद से मुकेश डिप्रेशन में थे. वहीं, बेटी की शादी के बाद जब वह एकदम अकेले हो गए तो उनकी तकलीफ बढ़ती चली गई. डिप्रेशन के चलते उन्होंने खौफनाक कदम उठा लिया.