रामायण के 'लक्ष्मण' को 'सीता' के तौर पर नहीं पसंद आलिया भट्ट? रणबीर कपूर के 'राम' बनने पर है ये राय
Nitesh Tiwari Film On Ramayana: नितेश तिवारी रामायण पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. इसमें वे आलिया भट्ट को सीता को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसपर सुनील लहरी ने आपत्ति जताई है.
Nitesh Tiwari Film On Ramayana: 'आदिपुरुष' के बाद अब महाकाव्य रामायण पर एक और फिल्म बनने की तैयारी चल रही है. फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी पौराणिक कथा रामायण पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले सुनील लहरी ने आलिया भट्ट को माता सीता का रोल दिए जाने पर आपत्ति जताई है.
दरअसल नितेश रणबीर कपूर को भगवान राम और आलिया भट्ट को माता सीता के रोल के लिए चुनना चाहते हैं. ई-टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक सुनील लहरी का कहना है कि नितेश तिवारी की फिल्म में भगवान राम के रोल के रणबीर कपूर एक अच्छा चुनाव हो सकते हैं क्योंकि वे एक अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं. वहीं आलिया को लेकर उन्होंने कहा कि वे उन्हें लेकर श्योर नहीं हैं.
'आलिया 'बदल गई' हैं'
नितेश ने कहा कि आलिया टैलेंटेड हैं, अगर उन्होंने पांच साल पहले ये रोल किया होता तो वे इस किरदार के साथ इंसाफ कर पातीं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि आलिया को लेकर उनकी जो भी राय है वे उनके अपने विचार हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि आलिया 'बदल गई' हैं और वह इस बारे में श्योर नहीं कि वे माता सीता के रोल को कितने अच्छे तरीके से प्ले कर सकती हैं.
2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है फिल्म!
गौरतलब है कि नितेश तिवारी की इस फिल्म को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं. लेकिन खबर है कि बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और साल 2025 की शुरुआत में ही फिल्म रिलीज भी कर दी जाएगी. बता दें कि फिलहाल आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रोमोशन में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.