'रामायण' के इस कलाकार ने हेमा मालिनी के गाल पर जड़े थे 20 थप्पड़, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Arvind Trivedi Slapped Hema Malini: फिल्म 'हम तेरे आशिक हैं' की शूटिंग चल रही थी जिसमें हेमा मालिनी जितेंद्र के साथ काम कर रही थीं. फिल्म में अरविंद त्रिवेदी भी छोटा-सा किरदार निभा रहे थे.
!['रामायण' के इस कलाकार ने हेमा मालिनी के गाल पर जड़े थे 20 थप्पड़, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान Ramanand Sagar Ramayana Ravan Arvind Trivedi slapped 20 times Hema Malini on Hum Tere Aashiq Hai Set 'रामायण' के इस कलाकार ने हेमा मालिनी के गाल पर जड़े थे 20 थप्पड़, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/a4368bafb4e9ca0a7fc15c735f9c64c11691495761272646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Trivedi Slapped Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी एक दौर में हिंदी सिनेमा की जान थीं. उनके सामने अच्छे-अच्छे एक्टर्स के पसीने छूट जाया करते थे. लेकिन उस दौर में एक एक्टर ऐसा भी था जिसने हेमा मालिनी को एक, दो या तीन नहीं बल्कि 20 थप्पड़ जड़ दिए थे. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि रामानंद सागर की रामायण में रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी थे.
दरअसल, फिल्म 'हम तेरे आशिक हैं' की शूटिंग चल रही थी जिसमें हेमा मालिनी जितेंद्र के साथ काम कर रही थीं. इस फिल्म में अरविंद त्रिवेदी भी छोटा-सा किरदार निभा रहे थे. जब वो सेट पर आए तो पहले तो वे हेमा मालिनी जैसी अदाकारा को अपने सामने देखकर घबरा गए थे. लेकिन बाद में उन्हें हेमा के साथ एक सीन करना था जिसमें उन्हें ड्रीम गर्ल को थप्पड़ मारना था.
हेमा मालिनी को देख घबरा गए थे अरविंद
लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि अरविंद एक शानदार एक्टर थे और उन्हें उनका काम काफी पसंद था जिसकी वजह से उन्होंने अरविंद को गुजरात से मुंबई बुलाया. इसके बाद उन्हें फिल्म 'हम तेरे आशिक हैं' में ऑफर मिला. फिल्म में उन्हें हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था. हेमा मालिनी जैसी बड़ी एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने का सुनकर अरविंद काफी घबरा गए और इस सीन को करने के लिए उन्होंने 20 रीटेक लिए.
हेमा और प्रेम सागर ने दिया हौंसला
प्रेम सागर ने कहा, 'जब हमने देखा कि अरविंद से सीन नहीं हो रहा तो मैं और हेमा उनके पास गए और उनसे कहा कि ये भूल जाओ कि हेमा एक सुपरस्टार हैं और अपना सीन करो. तब जाकर उन्होंने अपना सीन पूरा किया. बता दें कि अरविंद त्रिवेदी एक गुजराती एक्टर हैं जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में रावण की भूमिका भी निभाई थी.'
ये भी पढ़ें: तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीतने के बाद बोले Shailesh Lodha- 'आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)