Movies Based on Ramayana: पूरा भारत इस समय राममय है क्योंकि 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है. इस दिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा और पूरे भारत में इसको लेकर भक्त उत्सुक हैं. 22 जनवरी को ज्यादातर जगहों पर छुट्टियां हैं और उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में स्कूल भी बंद हैं. लोग अपने घर के पास वाले मंदिरों में भगवान राम की पूजा अर्चना करेंगे और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को टीवी पर लाइव देखेंगे.
2024 शुरू होते ही भारत के सनातन धर्म को मानने वालों को 22 जनवरी क इंतजार रहा है. अब जबकि राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है तो सभी काफी खुश भी हैं. सनातन धर्म में रामायण पवित्र ग्रंथ है और इसपर कई धारावाहिक-फिल्में बन चुकी हैं. यहां आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रामायण पर आधारित हैं और आपको परिवार के साथ इन्हें देखना चाहिए.
'रामायण' पर आधारित हैं ये 5 फिल्में
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. अगर आप अयोध्या नहीं जा रहे तो इस दिन लाइव टीवी पर आप प्राण प्रतिष्ठा देख सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां बताई गई इन 5 फिल्मों को भी देखना चहिए.
संपूर्णं रामायण: साल 1961 में बाबुभाई मिस्त्री क निर्देशन में बनी फिल्म संपूर्णं रामायण आई थी. इस फिल्म में एक्टर महीपाल भगवान राम का रोल प्ल किया था और अनीता गुहा ने माता सीता का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में हेलन ने शूर्पणखा किया था. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
लव कुश: साल 1997 में वी मधुसुधन राव के निर्देशन में बनी फिल्म लव कुश आई थी. इस फिल्म में जितेंद्र ने भगवान राम और जयाप्रदा ने माता सीता का रोल प्ले किया था. वहीं अरुण गोविल ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान जी का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को आप ZEE5 पर फ्री में देख सकते हैं.
श्री राम भक्त हनुमान: साल 1948 में होमी वाडिया के निर्देशन में बनी फिल्म श्री राम भक्त हनुमान आई थी. ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी लेकिन इसे काफी पसंद किया गया था. इसमें एस एन त्रिपाठी ने भगवान राम और सोना चैटर्जी ने माता सीता का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को आप यूटयूब पर फ्री में देख सकते हैं.
आदिपुरुष: साल 2023 में ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष आई थी. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भगवान राम और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने माता सीता का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.
रामायण-द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा: साल 1993 में जापानी डायरेक्टर Yugo Sako के साथ मिलकर बॉलीवुड निर्देशक राम मोहन ने एनिमेशन फिल्म रामायण-द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा बनाई. इस फिल्म में भगवान राम की आवाज अरुण गोविल न दी और रावण की आवाज दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी ने दी थी. इस फिल्म को बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं. फिल्म को आप यूटयूब पर फ्री में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सीता-राम बनकर घर-घर फेमस हुए टीवी के ये 5 सितारे, एक रोल ने बदल दी किस्मत