नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू बहुत जल्द अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू के 'भांगड़ा' डांस नंबर को रैंबो राजकुमार की बेटियों नवदेवी और नवलक्ष्मी ने कोरियोग्राफ किया है. रैंबो दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने स्टंट मास्टर हैं. फिल्म 'मनमर्जियां' के गाने 'कुंडली' को इन दोनों बहनों ने पूरी तरह से भांगड़ा नंबर के तौर पर कोरियोग्राफ किया है.


जब फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने तापसी को बताया था कि इस गाने को दक्षिण भारतीय कोरियोग्राफर्स कोरियोग्राफ करेंगी तो वह खुश होने के साथ ही हैरान भी हुईं.


मिठाई और राखी से सजी थाली लेकर पहुंचीं अर्जुन कपूर की चार बहनें, गिफ्ट देने में हुई खूब खींचातान


तापसी ने कहा, "जब उन्होंने मुझे पहली बार बताया तो एक तरह से मुझे यकीन नहीं हुआ. मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं. जब मैं रिहर्सल के लिए गई, तब पता चला कि वह मजाक नहीं कर रहे थे. वह संगीत गाने में नया पुट लाना चाहते थे. हमारी फिल्मों में पंजाबी गाने जोश से भरपूर धमाकेदार होते हैं और उन्हें लगा कि फिल्म के इस गाने के लिए अलग पृष्ठभूमि की कोरियोग्राफर लाने से इसमें एक नयापन सा होगा."


दोनों बेटियों को डिनर पर ले गईं पूर्व मिस यूनिवर्स, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें


तापसी ने कहा कि ये कॉम्बिनेशन काम कर गया और गाना अच्छा है. फिल्म 'मनमर्जियां' में अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी हैं. इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. बहुत जल्द फिल्म की स्टार कास्ट इस फिल्म का प्रमोशन करती दिखेगी.


शाहिद-मीरा ने सेलिब्रेट किया बेटी मीशा का दूसरा Birthday, चाचा ईशान ने कंधे पर बैठकर किया विश


ट्रेलर की बात करें तो इससे फिल्म की कहानी के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है. ट्रेलर में साफ कर दिया गया है कि फिल्म की कहानी रूमी (तापसी पन्नू) के जीवन पर आधारित है जो अपनी शादी के निर्णय को लेकर काफी कंफ्यूज है. फिल्म में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड (विक्की कौशल) जो काफी गैर जिम्मेदार हैं और अपनी मां बाप के पंसद किए लड़के (अभिषेक बच्चन) जो काफी मेच्योर है में किसी एक को चुनती देखाई देने वाली हैं. (एजेंसी इनपुट)