'डी कंपनी' के बाद अब मुंबई अंडरवर्ल्ड पर वेब सीरीज बनाएंगे रामगोपाल वर्मा
अंडरवर्ल्ड की स्याह हकीकत को बड़े पर्दे पर साकार करने और ‘सत्या ’ जैसी कालजयी फिल्म बनाने वाले रामगोपाल वर्मा अब इस विषय पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं
मुंबई: अंडरवर्ल्ड की स्याह हकीकत को बड़े पर्दे पर साकार करने और ‘सत्या ’ जैसी कालजयी फिल्म बनाने वाले रामगोपाल वर्मा अब इस विषय पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं. मधु मंटेना ‘डी कंपनी ’ सीरीज के निर्माता हैं. सीरीज में दाउद इब्राहिम और उसकी ‘डी कंपनी ’ की कहानी बयां की जाएगी.
Video: ‘बिग बॉस’ फेम अर्शी खान का हॉट वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा है कोहराम
इस बारे में बात करते हुए फिल्म मेकर ने कहा , ‘‘‘ डी कंपनी ’ के विषय पर मेरा रिसर्च पिछले 20 सालों में गैंगस्टरों से लेकर एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों और अंडरवर्ल्ड के बिचौलिए से लेकर अंडरवर्ल्ड से जुड़े रहे फिल्म जगत के लोगों के साथ मेरी व्यापक बातचीत पर आधारित है.’’
I have been collecting data since nearly 20 years actually from even before I made SATYA and COMPANY ..Only a web series like D COMPANY can do justice to the kind of Material I have with me pic.twitter.com/pq4tPzzY7m
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 26, 2018
वहीं मंटेना ने कहा कि 10 कड़ियों वाली वेब सीरीज के ‘‘कम से कम पांच सीजन ’’ होंगे. फिल्म मेकर ने सीरीज में काम करने वाले कलाकारों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. बता दें कि इससे पहले भी अंडरवर्ल्ड पर आधारित फिल्में बनाई जा चुकी हैं. इसी कड़ी में हसीना पार्कर फिल्म बनाई गई. फिल्म में श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था. बता दें कि हसीना पारकरा दाऊद की बहन हैं.
YouTube पर धमाल मचा रहा है भोजपुरी गाना ‘पियवा से पहले’, अब तक 10 करोड़ 90 लाख लोगों ने देखा
रामगोपाल वर्मा की बात करें तो उन्होंने अभी तक एक से एक कई हिट फिल्में दी है. उन्हें 'सरकार', 'रंगीला', 'सत्या' और 'कंपनी' जैसी तमाम फिल्मोंं के लिए जाना जाता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है.