Ramnavami 2024: देशभर में आज भगवान राम का जन्मदिन यानी रामनवमी मनाई जा रही है. बॉलीवुड में भी इस पावन पर्व की धूम है और ऐसे में सेलेब्स भी इस दिन पर अपने दोस्तों और फैंस को बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से लेकर क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत और जैकी श्रॉफ तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को रामनवमी विश किया है.
कंगना रनौत ने ऐसे दी शुभकामनाएं
कंगना रनौत ने एक अरसे बाद रामलला के अयोध्या में रामनवमी बनाने को लेकर खुशी जाहिर की है. अपना एक वीडयो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- '500 सालों के बाद यह शुभ घड़ी आई है, जब पहली बार रामलला अपने भव्य मंदिर में रामनवमी मना रहे हैं.'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई है और लिखा है- 'राम जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
हेमा मालिनी ने दी बधाई
हेमा मालिनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अयोध्या के राम मंदिर से रामलला की एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'आज राम नवमी है. आइए हम सभी शांति और समृद्धि और अपने गौरवशाली राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करें.'
शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है- 'श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'
टीवी के 'राम' ने किया कन्या पूजन
रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने रामनवमी के मौके पर कन्या पूजन किया. उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- 'चैत्र रामनवमीं पर मेरठ में आज मुझे और मेरी धर्मपत्नी को कन्या पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. प्रभु राम के जन्मदिवस और माता दुर्गा की नवमीं की सभी को शुभकामनाएं और सभी के मंगल के लिए मेरी प्रार्थनाएं.'
इसके अलावा जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता समेत कई स्टार्स ने रामनवमी की बधाई दी है.