चेन्नई: साउथ के दिग्गज अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपनी सेहत को लेकर उड़ रही सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर इस बात को साफ कर दिया कि उनकी किडनी खराब नहीं है, बल्कि वह ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या से पीड़ित हैं और वह उसका इलाज करा रहे हैं. दरअसल ट्विटर पर उनकी यह पोस्ट उन अफवाहों के बीच आई, जिनमें कहा गया था कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है.
राणा ने ट्वीट किया, "मैंने अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत-सी अजीब बातें सुनी. मैं ठीक हूं दोस्तों, बस कुछ बीपी से जुड़ी समस्या है. चिंता और प्यार के लिए धन्यवाद लेकिन अटकलें न लगाएं. यह मेरा स्वास्थ्य है, आपका नहीं."
राणा दिग्गज नंदमुरी तारक रामाराव की बायोपिक में नजर आएंगे जो बेहद लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता-फिल्म निर्माता थे. वह राजनीति में आए और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें. उन्हें एनटीआर के नाम से जाना जाता था.
राणा इस फिल्म में एनटीआर के दामाद और वर्तमान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के किरदार में नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि राणा फिल्म ‘बाहुबली’ और और ‘बाहुबली 2’ में भल्लालदेव के किरदार में नज़र आए थे.
यहां देखें फिल्म 'बाहुबली 2' का ट्रेलर...