तेलुगु और बॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती और एंटरप्रेन्योर मिहिका बजाज ने की शनिवार को शादी हो गई है. कोरोना वायरस महामारी के बीच हुई इस शादी में दोनों की परिवार के लोग और काफी करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के दौरान कपल काफी खबूसूरत लग रहे थे. राणा दग्गुबाती ने ऑफ-व्हाइट धोती-कुर्ता पहना हुआ था. वहीं, क्रीम और गोल्ड कलर का हल्का गुलाब रंग का लहंगा-चोली पहना हुआ था. इसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं.
मिहिका बजाज के इस आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिज़ाइन किया था. इसके बारे टाइम्ंस ऑफ इंडिया से में बात करते हुए अनामिक खन्ना ने कहा कि इसे बनाने में लगभग 10,000 घंटे लगे. उन्होंने कहा,"हमने फैसला किया था कि चिकनकरी और गोल्ड मेटलवर्क को मिलाकर चिकनकरी की तरह क्रीम और गोल्ड लहंगा और वोवेन गोल्ड दुपट्टा बनाएंगे." उन्होंने आगे कहा कि मिहिका और उनका बंटी बजाज दोनों को इसकी काफी समझ है और शादी के लिए कुछ एलिगेंट चीज चाहते थे.
यहां देखिए मिहीका बजाज की तस्वीर-
शामिल हुए 30 गेस्ट
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने हैदाराबाद में दो परंपराओं के साथ 8 अगस्त को शादी की. इस शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. उनकी शादी हैदराबाद के रामा नायडू स्टुडियो में हुई. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राणा और मिहिका की शादी में महज 30 खास मेहमानों को ही बुलाया गया था. शादी में आए मेहमानों ने मास्क पहने हुए है. राणा-मिहिका की शादी में कुछ सावधानियां भी रखी गई थी. शादी में शामिल होने वाली सभी मेहमानों और शादी से संबंधित गतिविधियां करवाने वालों का कोविड-19 टेस्ट भी हुआ.
यहां देखिए मिहिका बजाज की एक और तस्वीर-
ये स्टार हुए शामिल
राणा-मिहिका की शादी में समांथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य भी शामिल हुए हैं. समांथा ने मिहिका की मेहंदी सेरेमनी में भी शामिल हुए. साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ राणा-मिहिका की शादी में हुए थे. इस दौरान राम चरण-राणा दग्गुबाती के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए. राणा-मिहिका की शादी तेलुगु और मारवाड़ी परंपरा से हुई. मिहिका की मां बंटी बजाज ने शादी का डेकोरेशन किया था.
SSR Suicide Case:संजय राउत- कुछ लोग CBI के कंधे पर रखकर महाराष्ट्र सरकार को निशाना बना रहे हैं