राणा दग्गुबती ने की तेलुगू इंडस्ट्री की तारीफ, बताया सिनेमा का सबसे अच्छा समय
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबती ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि कहानी के मामले में तेलुगू सिनेमा का यह सर्वश्रेष्ठ समय है.
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबती ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि कहानी के मामले में तेलुगू सिनेमा का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. राणा ने सोमवार को ट्वीट किया, "फिल्म 'जर्सी' की कहानी को कितनी खूबसूरत और सरल ढंग से कहा गया है."
तेलुगू फिल्म 'जर्सी' एक मध्यमवर्गीय क्रिकेटर की कहानी है जिसका करियर उड़ान भरने में असफल रहा और उस पर अपने सपने को छोड़ने का दबाव है. राणा तेलुगू फिल्म 'अरराबम' और 'डोनगाटा' में काम कर चुके हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा में अभिनेता नानी की जमकर प्रशंसा करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने शादी के बाद मनाया पहला ईस्टर, यहां देखिए तस्वीरें
वह इस फिल्म के सभी किरदारों की तारीफ करते हुए लिखते हैं, "नानी, मेरा दोस्त, देश में सर्वश्रेष्ठ है. श्रद्धा श्रीनाथ द्वारा निभाए गए किरदार को देखकर आंखों में आंसू आ गए, तुमने बहुत अच्छा काम किया. सत्यराज गुरु हमेशा की ही तरह इस बार भी अच्छे रहे."
VIDEO: दीपिका पादुकोण और विक्रांत का किसिंग सीन हुआ लीक, 'छपाक' की कर रहे थे शूटिंग
राणा के ट्वीट का जवाब देते हुए नानी ने कहा, "तुम सही मायने में सिनेमा के सच्चे प्रशंसक हो. मुझे पता था कि तुम्हें यह फिल्म पसंद आएगी, धन्यवाद." गौतम तिन्नानुरी निर्देशित 'जर्सी' के निर्माता सूर्यदेवारा नाग हैं.