क्या पिता बन गए हैं 'बाहुबली' एक्टर राणा दग्गुबाती? एक्टर ने खुद दिया ये बड़ा हिंट
Rana Daggubati Miheeka Bajaj Baby: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने हाल ही में अपनी वाइफ मिहीका बजाज की प्रेग्नेंसी पर रिएक्शन दिया है. जानिए एक्टर ने क्या कहा.
![क्या पिता बन गए हैं 'बाहुबली' एक्टर राणा दग्गुबाती? एक्टर ने खुद दिया ये बड़ा हिंट Rana Duggabati wife Miheeka Bajaj pregnancy rumors actor gave this reaction on her baby क्या पिता बन गए हैं 'बाहुबली' एक्टर राणा दग्गुबाती? एक्टर ने खुद दिया ये बड़ा हिंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/8254f25a0654e56fe7a8478aca715da31685639793352276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rana Daggubati Baby: साउथ के पॉपुलर एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने हर फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. पिछले कुछ दिनों से एक्टर को लेकर ये अफवाहें उड़ रही है कि वो पिता बनने वाले हैं. ये अफवाहें तब फैल रही है जब से उनकी खूबसूरत वाइफ मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) का बीच किनारे घूमते हुए एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो काफ्तान ड्रेस पहने हुए थी. जिसे देखकर ये लग रहा था कि वो मां बनने वाली हैं. वहीं अब इन खबरों पर राणा ने रिएक्शन दिया है.
पिता बनने के सवाल पर ये बोले राणा
राणा दुग्गबाती हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे. जहां एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातें शेयर की है. इसी दौरान जब राणा से पूछा गया कि, अब आप एक एक फैमिली मैन बन गए है तो इस सवाल पर राणा ने कोई जबाव नहीं दिया लेकिन वो हंसते हुए नजर आए. जिसके बाद से एक्टर के फैन ये अंदाजा लगा रहे हैं कि अब राणा पिता बन गए हैं और मिहीका के साथ अपनी लाइफ में काफी खुश है.
एक्टर नहीं प्रोड्यूसर बनना चाहते थे राणा
इस इंटरव्यू में राणा ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि – मैं शुरुआत से ही एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर बनना चाहता था. इसलिए मैंने एक फिल्म भी बनाई थी, लेकिन हर किसी ने उसे खरीदने से मना कर दिया. हालांकि अब वो फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होकर दो अवॉर्ड भी जीते चुकी है. फिर मैंने एक्टिंग की लाइन में कदम रखा औऱ हर फिल्म में अलग किरदार निभाने की कोशिश की.
बता दें राणा और मिहीका बजाज की शादी 8 अगस्त 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. दोनों की शादी में बस करीबी लोग ही शामिल हुए थे. एक्टर की वाइफ मिहिका एक इवेंट प्लानर हैं. जिनका मुंबई में उनका 'ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो' भी है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)