उन्होंने कहा, ''मैंने 4 महीने के लिए स्मोकिंग छोड़ दी थी लेकिन पिछले महीने से मैंने फिर से स्मोक करना शुरू कर दिया, लेकिन दिन में एक या दो ही पीता हूं. .ये एक ऐसी चीज है जिससे मैं बहुत डरता हूं क्योंकि मैं 15 साल की उम्र से निकोटीन का आदि हूं. मुझे लगता है ये अपने तरह की सबसे बुरी लत है.''
रणबीर ने आगे बताया कि इसे छोड़ने की उन्होंने कई नाकाम कोशिशें की हैं. रणबीर ने कहा, ''मैं इस लत से निजात पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया भी गया था. वहां इसे छुड़ाने के लिए डॉक्टर ने मेरे कान में इंजेक्शन तक लगाए हैं. मैं जानता हूं कि मैं खुद इसे छोड़ नहीं पाउंगा इसलिए मैंने डॉक्टर्स की मदद ली.लेकिन डॉक्टर्स की ट्रीटमेंट भी मुझे इससे छुटकारा नहीं दिला पाई. बल्कि मैं अब वापस इसकी ओर लौट आया हूं.''
शराब के भी आदि हैं रणबीर
रणबीर ने इस दौरान एक और खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें शराब की भी लत लग गई है. हालांकि वो शूटिंग के समय शराब का सेवन नहीं करते हैं. इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, शराब की लत एक विजुअल मीडियम है, अगर आपने शराब पी है तो वा सामने वाले को दिख जाता है. ऐसे में आपको शराब पीकर खुद को संभालना भी पड़ता है. मैंने अपने परिवार में भी ये देखा है. मैं अपनी इस आदत से अच्छी तरह वाकिफ हूं. मैं जब काम करता हूं या शूटिंग कर रहा होता हूं तो मैं शराब का सेवन नहीं करता.''