Ranbir-Alia Video: सिर पर गिलास रखकर रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ Jamal Kudu पर किया डांस, वीडियो वायरल
Ranbir-Alia Video: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ डांस किया. उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Ranbir-Alia Video: सिर पर गिलास रखकर रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ Jamal Kudu पर किया डांस, वीडियो वायरल ranbir kapoor alia bhatt dance on jamal kudu on balancing glass on head in filmfare awards 2024 video viral Ranbir-Alia Video: सिर पर गिलास रखकर रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ Jamal Kudu पर किया डांस, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/20ed776ff11cbd04abd67cf5668e5ce51706510934673355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir-Alia Dance Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में रणबीर का अलग ही लुक देखने को फैंस मिला है. साथ ही इसका एक साथा सबसे वायरल हुआ है वो है 'जमाल कुडू'. रणबीर कपूर ने 28 जनवरी को हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इसी गाने पर कदम थिरकाए. उन्होंने इस गाने पर आलिया के साथ डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रणबीर ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में परफॉर्म किया. इतना ही नहीं उन्हें एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. रणबीर के परफॉर्मेंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो स्टेज से नीचे आकर पत्नी आलिया के साथ डांस करते हैं.
आलिया के साथ ऐसे किया डांस
रणबीर स्टेज से नीचे आकर जमाल कुडू गाने पर डांस करते हैं. आलिया और रणबीर दोनों ही सिर पर गिलास बैलेंस करके डांस करते हैं. उसके बाद रणबीर अपनी पत्नी को किस करके वापस स्टेज पर चले जाते हैं. ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
फैंस ने किए कमेंट
रणबीर-आलिया के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- राहा कितनी लकी है. वहीं दूसरे ने लिखा- बहुत प्यारा कपल. ये वीडियो वायरल हो गया है.
रणबीर के परफॉर्मेंस लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहना था. वहीं आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने बेज कलर की स्टेटमेंट साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आलिया ने बहुत ही सिंपल मेकअप किया था.
आलिया भट्ट को भी फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए अवॉर्ड मिला है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: 'फिक्स्ड विनर' कहे जाने पर सामने आया Munawar Faruqui का रिएक्शन, बोले- 'अगर मैं ऐसा होता तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)