Ranbir-Alia with Raha: फुटबॉल मैच देखने गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, क्यूट राहा ने चुरा ली लाइमलाइट
Ranbir-Alia with Raha: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शनिवार को फुटबॉल मैच देखने के लिए गए. इस दौरान वो बेटी राहा के साथ थे. सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.
Ranbir-Alia with Raha: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों को शनिवार को मुंबई में फुटबॉल मैच के दौरान स्पॉट किया गया. वो दोनों इंडियन सुपर लीग देखने के लिए गए थे. वो रणबीर की टीम को चियर करते दिखते. इस दौरान के फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. सबसे ज्यादा चर्चा रणबीर और आलिया की बेटी राहा की हो रही है.
राहा ने लूटी लाइमलाइट
राहा ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली है. वो इस मैच का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गईं. राहा ब्लू कलर की जर्सी में क्यूट लग रही थीं. उन्होंने अपने पापा के साथ ट्विनिंग की थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में आलिया भट्ट राहा के कपड़े ठीक करती दिखीं. वहीं रणबीर राहा को गोद में उठाकर फैंस से मिलते नजर आए. राहा की क्यूट हरकतों ने फैंस का दिल जीत लिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं आलिया के गेटअप की बात करें तो उन्हें व्हाइट टॉप के साथ डेनिम जीन्स पहनी थी. इसी के साथ उन्होंने व्हाइट शूट कैरी किए थे और ब्लैक कार्डिगन पहना था. आलिया ने अपने लुक को सिंपल रखा था.
मालूम हो कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 2022 में पेरेंट्स बने थे. राहा दो साल की हो गई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने राहा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थी.
वर्क फ्रंट पर आलिया को पिछली बार फिल्म जिगरा में देखा गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. वहीं रणबीर को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में देखा गया था. ये फिल्म सुपरहिट रही. अब इस फिल्म के सेकंड पार्ट पर काम हो रहा है. रणबीर और आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- जब गोविंदा को लगी थी गोली तो खूब रोए थे कृष्ण अभिषेक, 7 साल बाद मामा-भांजे ने गले लगकर खत्म की लड़ाई