Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह में आने वाले मेहमानों को निमंत्रण भी भेजा जा चुका है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. कपल को आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य मौजूद थे.


आलिया भट्ट संग रणबीर कपूर अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन


रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया को श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर, आरएसएस कोंकण के प्रांत प्रचार प्रमुख अजय मुडपे और निर्माता महावीर जैन से निमंत्रण मिला है. दोनों ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.






 


श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होगा कपल


बता दें कि राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में एक लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने पहले कहा था कि पारंपरिक नागर शैली में निर्मित राम मंदिर परिसर की लंबाई 380 फीट (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ाई और 161 फीट ऊंचाई होगी. 


बॉलीवुड के इन सितारों में किया गया आमंत्रित


बता दें कि बॉलीवुड के सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास और यश को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है.


 


यह भी पढ़ें: 'गली बॉय' को ऑस्कर के लिए चुने जाने पर विजय सेतुपति हो गए थे शॉक्ड, सालों बाद बयां किया अपना दर्द, बोले- 'मेरा दिल टूट गया था'