आलिया की बहनों ने जीजा रणबीर से जूता चुराई के लिए थे 12 करोड़ रुपए? एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage kissa: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहले गेस्ट के तौर पर रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर आए. इस दौरान रणबीर-आलिया की शादी से जुड़े कुछ किस्से एक्टर ने सुनाए.
![आलिया की बहनों ने जीजा रणबीर से जूता चुराई के लिए थे 12 करोड़ रुपए? एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage kissa juta churai ritual told by actor in The great indian kapil show आलिया की बहनों ने जीजा रणबीर से जूता चुराई के लिए थे 12 करोड़ रुपए? एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/5f8e956f8bd8d1e13e1ee5f1157bd2b61711871999938950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Marriage kissa: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो एक बार फिर शुरू हो चुका है लेकिन इस बार उनके शो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है. 30 मार्च की रात 8 बजे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुआ. इस दौरान पहले गेस्ट के तौर पर रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ आए. इस दौरान उन्होंने कई किस्से सुनाए लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके जूते चुराने वाला किस्सा बटोर रहा है.
कपिल शर्मा के शो में जब होस्ट कपिल रणबीर कपूर से पूछते हैं कि उनकी शादी के समय काफी खबरें थीं कि रणबीर ने अपनी सालियों को करोड़ों रुपये दिए, क्या ये सच है? इसपर रणबीर कपूर ने एक किस्सा सुनाया और वो काफी दिलचस्प रहा.
सालियों ने रणबीर से जूता चुराई के लिए थे 12 करोड़ रुपए?
कपिल शर्मा के शो में सालों बाद सुनील ग्रोवर 'गुत्थी' बनकर वापस आए हैं. इस दौरान गुत्थी ने रणबीर कपूर को अपना पुराना रिश्ता याद दिलाया. कपिल के पिछले कुछ सीजन में जब सुनील गुत्थी बनकर आए तो उन्होंने रणबीर से शादी की थी ये सबकुछ शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा था. गुत्थी ने अपनी नाराजगी रणबीर से जाहिर कि क्योंकि इन सालों में रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी कर ली.
इसपर शादी से जुड़े कुछ किस्सों को रणबीर ने शेयर किया. कपिल ने इसी दौरान रणबीर से पूछा कि जब उनकी शादी थी तब एक खबर खूब चल रही थी कि रणबीर ने अपनी सालियों को 12-13 करोड़ रुपये जूता चुराई दिया है. इसपर रणबीर ने शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया.
रणबीर ने कहा, 'जी नही...करोड़ों तो नहीं लेकिन आलिया की फ्रेंड्स और बहनों ने कुछ लाख रुपये मांगे थे. मैंने उनसे उतनी बार्गनिंग की जितनी कर सकता था, फिर वो कुछ हजार तक आईं और मैंने उतना रुपये रस्म के तौर पर दे दिया.' रणबीर ने आगे कहा, 'हमारी शादी घर पर ही हुई थी, इसलिए अगर जूते चुराए भी जाते तो घर पर ही रहते, मैं निश्चिंत था.'
View this post on Instagram
कब हुई थी रणबीर आलिया की शादी?
साल 2018 के आस-पास फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1-शिवा' की शूटिंग शुरू हुई थी. इस दौरान आलिया और रणबीर करीब आए, इसके बाद करीब 4 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को आलिया-रणबीर ने शादी कर ली थी. इनकी शादी का फंक्शन वहां हुआ जहां रणबीर-आलिया ने लग्जरी फ्लैट खरीदा था.
इनकी शादी में ज्यादा शोर-शराबा नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर ये कपल छाया रहा. 6 नवंबर, 2022 को आलिया ने एक बेटी राहा कपूर को जन्म दिया. आज रणबीर-आलिया और राहा एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर की पिछली रिलीज फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उनकी आने वाली फिल्म रामायण होगी जिसे नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं और रणबीर उसमें भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'भाबीजी...' की 'अंगूरी भाभी' ने अपनी बेटी संग किया ऐसा प्रैंक कि पड़ गया भारी, फिर हुआ एहसास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)