Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के घर में क्या-क्या खाना बनता हैं? शेफ ने बता दिया पूरा मेन्यू
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर क्या -क्या खाना बनता है ये जानने के लिए फैंस बड़े एक्साइटेड रहते हैं. चलिए आज आपको यहां बताते हैं कपल के घर का मेन्यू बताते हैं.
![Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के घर में क्या-क्या खाना बनता हैं? शेफ ने बता दिया पूरा मेन्यू Ranbir Kapoor Alia Bhatt private chef revealed couple food menu know what they eat Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के घर में क्या-क्या खाना बनता हैं? शेफ ने बता दिया पूरा मेन्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/ee78987d5e22f4e5cee5a38e65338a731725613684063209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt House Food Menu: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं. ये कपल अपनी बेटी राहा के साथ आलीशान जिंदगी गुजार रहा है. चाहे विदेशी छुट्टियों पर जाना हो या जमकर खरीदारी करना हो, ये जोडी अपन लाइफ को किंग साइज स्टाइल में जीना पसंद करते हैं. आख़िरकार, वे बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल जो हैं.दोनों ही बी टाउन के टॉप एक्टर-एक्ट्रसे भी हैं. अब, उनके निजी शेफ ने कपूर परिवार के लिए पकाए गए भोजन की एक झलक शेयर है. जिसके ये जानकारी मिल गई है कि रणबीर और आलिया के घर मे क्या-क्या खाना बनता है.
आलिया-रणबीर के घर में क्या खाना बनता है
दरअसल द प्राइवेट शेफ्स क्लब के शेफ सूर्यांश सिंह कंवर ने हाल ही में आलिया और रणबीर के लिए काम किया और उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीयिरंस के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट में भी बताया. इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि रणबीर और आलिया के घर रोज-रोज क्या खाना बनता है. सूर्यांश ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रणबीर और आलिया के साथ उनकी तस्वीरें और बॉलीवुड जोड़े की रसोई में पकाए गए सभी टेस्टी डिशेज की फोटो भी शामिल है. एशियाई डिशेज से लेकर कुछ स्वादिष्ट मिठाइयों तक, आलिया और रणबीर का फूड मेनू पिछले कुछ दिनों में काफी दिलचस्प रहा है. वीडियो मेंआलिया की बिल्ली एडवर्ड भी नजर आती हैं.
सूर्यांश ने वीडियो के साथ लिखा, "पिछले कुछ दिनों में रणबीरकपूर औरआलियाभट्ट के लिए कुछ मैजिकल किया! इस बेहद प्यारे जोड़े के लिए काम करके बहुत अच्छा समय बिताया! द प्राइवेट शेफ्स क्लब "
View this post on Instagram
रणबीर कपूर वर्क फ्रंट
इन सबके बीच रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर एनिमल थी. फिलम्म को संदीप रेडी वांगा ने निर्देशित किया था. वहीं अब रणबीर इस फिल्म के सीक्वल एनिमल पार्क में नजर आएंगे. इसके अलावा रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में भी भगवान राम का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.
आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
वहीं आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही जिगरा में नजर आएंगीं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में वेदांग रैना भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. इसके अलावा आलिया अल्फा में भी दमदार एक्शन सीक्वेंस करती दिखेंगी. फिल्म में शरवरी वाघ भी अहम रोल प्ले करती दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: फिल्में फ्लॉप हुईं तो भरी महफिल में ऐसे बेइज्जत करते थे बॉलीवुड वाले, करन जौहर ने खुद दिखाई असलियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)