Ranbir Alia Twins: जुड़वां बच्चों के मम्मी पापा बनेंगे रणबीर-आलिया? कपूर खानदान में गूंजेगी दो किलकारियां!
Ranbir Alia Expecting Twins: आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया था. अब कुछ ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर यकीनन इनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
![Ranbir Alia Twins: जुड़वां बच्चों के मम्मी पापा बनेंगे रणबीर-आलिया? कपूर खानदान में गूंजेगी दो किलकारियां! ranbir kapoor alia bhatt reportedly expecting twins baby fans got excited Ranbir Alia Twins: जुड़वां बच्चों के मम्मी पापा बनेंगे रणबीर-आलिया? कपूर खानदान में गूंजेगी दो किलकारियां!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/eee312ad4cb5d06b13270fb0881bddcb1657966047_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor And Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. इसी साल अप्रैल में ही दोनों ने एक प्राइवेट वेडिंग की थी, जिसमें केवल इनके करीबी ही शामिल थे. वहीं शादी के तीन महीने बाद ही आलिया ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करके बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. अब एक बार फिर कपल की ओर से डबल गुड न्यूज सामने आ रही है.
इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Alia Pregnancy Phase) दोनों ही अपने काम के साथ अपने बच्चे के आने का फेज भी एंजॉय कर रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर है कि रणबीर-आलिया जुड़वां बच्चों (Ranbir Alia Twins) के मम्मी पापा बनने वाले हैं.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक मशहूर ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि कपल के घर नन्हें शहजादों की किलकारी गूंजेगी. सोशल मीडिया पर फैली खबरों की मानें तो शादी के तीन महीने के अंदर ही आलिया का इतना बड़ा बेबी बंप होने की वजह ट्विंस भी हो सकते हैं. इस बात की पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन फैंस के बीच खुशी क लहर दौड़ पड़ी है. अगर यह बात सच साबित होती है तो कपूर खानदान में डबल किलकारियां गूंजेगी.
View this post on Instagram
बेबी बंप के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं आलिया
बता दें, हाल ही में आलिया अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी करके यूरोप से इंडिया वापस लौटी हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें बड़े से बेबी बंप के साथ स्पॉट किया गया था. वहीं अगर कपल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया और रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के जरिये पर्दे पर पहली बार साथ दिखने वाले हैं. इसके लिए इनके चाहने वाले काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा 22 जुलाई को रणबीर कपूर की 'शमशेरा' भी रिलीज को तैयार है, जिसमें वह संजय दत्त के साथ काम करके काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें-
Hit Box Office: एवरेज रहा राजकुमार राव की 'हिट' का ओपनिंग डे कलेक्शन, पहले दिन की इतनी कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)